शिमला: राजधानी शिमला के अस्पतालों में रोटी बनाने की मशीनें लगाई जाएंगी. इन मशीनों की क्षमता एक घंटे में 1000 रोटी बनाने की होगी. ये मशीन राजधानी शिमला के आईजीएमसी, डीडीयू और केएनएच अस्पताल में नोफल संस्था लगवाएगी.
मशीन में बनने वाली रोटी न सिर्फ अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों के लिए होगी बल्कि शहर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी इसी मशीन में तैयार रोटी बांटी जाएगी. इसके अलावा संस्था जिला में कहीं पर भी आपदा के समय इस मशीन का उपयोग कर सकती है.
संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि 10 दिसंबर से पहले शुरुआती तौर पर रोटी बनाने की ये मशीन आईजीएमसी शिमला में स्थापित की जाएगी. अस्पताल प्रबंधन से संस्था की बात चल रही है. संस्था ने 2013 में पहली बार आईजीएमसी में निशुल्क लंगर शुरू किया था.