शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अगर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर रिप्रेजेंटेशन देते हैं तो सरकार चंबा के हत्या आरोपियों की NIA जांच करवाने पर विचार करेगी. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने चंबा के सलूणी में युवक की हत्या के आरोपियों की देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता की आशंका जताते हुए उनकी एनआईए जांच मांगी है. इस पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगर विपक्ष चाहता तो वह सरकार से बातचीत करे, जांच पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी के तार आतंकी घटना से जुड़ने के तथ्य सामने आते हैं तो सरकार इसकी जांच के करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवक की हत्या बेहद दुखद है. उन्होंने कहा सरकार ने इस वारदात के सामने आते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी परिवार के सभी सदस्य सलाखों के पीछे हैं, अगर किसी और की कोई संलिप्तता सामने आती है तो उन पर भी सरकार कार्रवाई सरकार करेगी.
'घटना को राजनीतिक रंग देना और घर जलाना उचित नहीं': मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आरोपी परिवार के जितने भी सदस्य हैं वो पहले अरेस्ट कर दिए गए हैं और उसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वहां जाते हैं और इस तरह का काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भय का माहौल नहीं होना चाहिए, लेकिन प्रदेश में भय का माहौल पैदा कर हिमाचल की देव संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के घर जला दिए गए हैं जो कि उचित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी का इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को कुछ कहना है तो वह सरकार से बात करे, सरकार बातचीत से बात मानने को तैयार है, लेकिन उपद्रव फैलाकर हिमाचल की देव संस्कृति और शांति नुकसान पहुंचाकर विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकना चाह रहा है, इससे कोई राजनीतिक लाभ विपक्ष को नहीं मिलेगा.
'सभी की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में दो से तीन फीसदी अल्पसंख्यक हैं और उसमें भी सभी है. राज्य सरकार का दायित्व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना है. मुख्यमंत्री होने के नाते सबकी सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार से जाकर बात करेंगे और विपक्ष से भी संवाद करेंगे.