शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सरकार ने 17 मई, 2022 को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया था लेकिन अब जाकर 6 माह बाद सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज की है. (police constable recruitment paper leak)
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने करीब छह महीने बाद एफआईआर दर्ज कर दी है. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक पेपर लीक मामले में 116 अभ्यर्थियों समेत कुल 171 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- 125 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वाले भी नहीं चुका रहे बिल, ₹55 करोड़ से ज्यादा बकाया
इनके खिलाफ शिमला, कांगड़ा और सोलन के अर्की कोर्ट में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं. 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. उसके बाद 3 जुलाई को दोबारा लिखित परीक्षा कराई गई. मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) प्रिंटिंग कमेटी में शामिल आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. 6 माह बाद सीबीआई ने पांच आरोपियों ने के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (himachal paper leak case) (CBI will investigate paper leak case)