शिमला : हिमाचल में विधानसभा चुनाव एक साथ अनेक रोचक जातिगत समीकरण लेकर आया है. प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं और इनमें से बीस आरक्षित श्रेणी की हैं. जिनमें 17 अनुसूचित जाति (SC) और 3 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. बाकी बची 48 सीटों में से 23 सीटें ऐसी हैं जहां सीधा मुकाबला राजपूत प्रत्याशियों के बीच है, यानी अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो इन 23 सीटों से राजपूत चेहरा ही विधायक चुना जाएगा. (Himachal Assembly Election 2022) (Caste Equations in Himachal)
वहीं 6 सीटें ऐसी हैं, जहां राजपूत उम्मीदवार के समक्ष ब्राह्मण प्रत्याशी चुनौती पेश कर रहे हैं. जनजातीय वर्ग के लिए आरक्षित सीटों किन्नौर, लाहौल व भरमौर में भी कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी राजपूत वर्ग से हैं. भाजपा के तीन में से दो प्रत्याशी यहां राजपूत हैं तो लाहौल सीट पर डॉ. रामलाल मारकंडा ब्राह्मण हैं. भरमौर सीट पर चाचा भतीजे की जंग में कांग्रेस के ठाकुर सिंह भरमौरी राजपूत हैं तो भाजपा के डॉ. जनकराज भी राजपूत समुदाय से हैं. किन्नौर में जगत नेगी के मुकाबले सूरत नेगी हैं और ये दोनों राजपूत वर्ग से हैं. हिमाचल की सत्ता में वैसे भी राजपूतों व ब्राह्मणों का वर्चस्व रहा है. ऐसे में सीटों का गणित देखा जाए तो पहाड़ी प्रदेश की राजनीति में जाति का गणित भी समझ में आता है.
इन सीटों पर ब्राह्मण बनाम राजपूत- प्रदेश की सत्ता में वीवीआईपी माने जाने वाले जिला मंडी में सात सीटों पर 13 प्रत्याशी राजपूत हैं. मंडी सदर की सीट पर जरूर एक राजपूत महिला नेत्री के मुकाबले ब्राह्मण कैंडिडेट हैं. मंडी सदर सीट पर कांग्रेस की चंपा ठाकुर का सामना भाजपा के अनिल शर्मा से है. इसी तरह मनाली में भाजपा के राजपूत उम्मीदवार गोविंद ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस के ब्राह्मण प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ चुनाव मैदान में हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कुल्लू जिला का है, जहां बंजार सीट से भाजपा के सुरेंद्र शौरी राजपूत हैं तो उनके मुकाबले कांग्रेस के पंडित खीमीराम शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
हमीरपुर जिले की नादौन सीट से कांग्रेस के राजपूत वर्ग से संबंधित प्रत्याशी सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ भाजपा के पंडित समुदाय के विजय अग्निहोत्री मुकाबले में हैं. ऊना जिले की गगरेट सीट से भाजपा के राजपूत वर्ग से जुड़े राजेश ठाकुर के मुकाबले कांग्रेस के ब्राह्मण समुदाय के चैतन्य शर्मा चुनाव मैदान में हैं. ऐसा ही मुकाबल बिलासपुर जिले की नयना देवी सीट पर हैं जहां कांग्रेस ने रामलाल ठाकुर को टिकट दिया है तो बीजेपी के रणधीर शर्मा चुनाव मैदान में है. (Political Equations in Himachal) (Rajput in Himachal Politics)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस की टिकटों में भी राजपूत और ब्राह्मणों का दबदबा, 68 में से 28 राजपूत, 12 ब्राह्मण
बीजेपी के राजपूत चेहरे- बीजेपी ने इस बार 28 राजपूत चेहरों को टिकट दिया है. जिसमें सिराज से सीएम जयराम ठाकुर, द्रंग से पूर्ण ठाकुर, जोगेंद्र नगर से प्रकाश राणा, धर्मपुर से रजत ठाकुर, सरकाघाट से दिलीप ठाकुर, डलहौजी से डीएस ठाकुर, भटियात से विक्रम जरियाल, नूरपुर से रणवीर सिंह निक्का, फतेहपुर से राकेश पठानिया, जसवां से बिक्रम ठाकुर, ज्वाली से संजय गुलेरिया, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, सुलह से विपिन सिंह परमार, कुल्लू से नरोत्तम ठाकुर, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, जुब्बल से चेतन बरागटा, ठियोग से अजय श्याम, सुजानपुर से सेना से रिटायर कैप्टन रणजीत सिंह, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर, गगरेट से राजेश ठाकुर, ऊना से सतपाल सिंह सत्ती, कुटलैहड़ से वीरेंद्र कंवर, बिलासपुर सदर से त्रिलोक जम्वाल, नालागढ़ से लखविंद्र सिंह राणा, शिलाई से बलदेव तोमर, कुल्लू से नरोत्तम ठाकुर, बंजार से सुरेंद्र शौरी का नाम है. (Brahmin in Himachal Politics) (Rajput candidate in Himachal)
कांग्रेस के राजपूत चेहरे- कांग्रेस ने कुल 30 राजपूत चेहरों को टिकट दी है, जिनमें से 27 अनारक्षित सीटों पर हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों पर नजर डालें तो डलहौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, शाहपुर से केवल सिंह पठानिया, जसवां परागपुर से सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, सुंदरनगर से सोहनलाल ठाकुर, सिराज से चेतराम ठाकुर, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, मंडी से चंपा ठाकुर, जोगेंद्र नगर से सुरेंद्र पाल ठाकुर, सरकाघाट से पवन कुमार, धर्मपुर से चंद्रशेखर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो, श्री नैना देवी जी से रामलाल ठाकुर, बिलासपुर से बंबर ठाकुर, नाहन से अजय सोलंकी, पांवटा से किरनेश जंग, शिलाई से हर्षवर्धन सिंह चौहान, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, ठियोग से कुलदीप सिंह राठौर, जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर, शिमला से हरीश जनार्था, चौपाल से रजनीश किम्टा का नाम शामिल है.
इसके अलावा कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तीनों सीटों किन्नौर, भरमौर व लाहौल स्पीति सीट कांग्रेस ने राजपूत चेहरों को टिकट देते हुए क्रमश: जगत नेगी, ठाकुर सिंह भरमौरी व रवि ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. (BJP Brahmin candidate in Himachal) (Congress Rajput candidate in Himachal) (Congress Brahmin candidate in Himachal)
ये भी पढ़ें: चुनावी सीजन में ठाकुरों की मंडी, सात ओपन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के 13 राजपूत नेता चुनावी मैदान में