शिमला: उपमंडल चौपाल में एक कार के खाई में गिर जाने का मामला सामने आया है. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति घायल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल से 8 किलोमीटर दूर चौपाल लझोंठ सड़क मार्ग एक कार नंबर एचपी 08ए-3833 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक महिला दीक्षा ठाकुर की मौत हो गई और उसका पति ज्ञान ठाकुर को हल्की चोटें आई हैं.
![car accident in Chaupal shimla, शिमला में कार दुर्घटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-01-chopalcaraccident-hp10001_08022020200821_0802f_1581172701_106.jpg)
एसपी शिमला ओमापति जम्बाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को चौपाल सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
![car accident in Chaupal shimla, शिमला में कार दुर्घटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-01-chopalcaraccident-hp10001_08022020200821_0802f_1581172701_721.jpg)
ये भी पढ़ें- मंत्री विपिन परमार ने धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई बस को दिखाई हरी झंडी