ETV Bharat / state

शिमलाः आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवानें के लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन, उठाएं लाभ - सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चोपड़ा

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला शिमला में 49 हजार सदस्यों का पंजीकरण होना लंबित है. विभाग ने विभिन्न पंचायतों में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. लंबित लाभार्थियों से आग्रह किया है कि शिविर का लाभ उठाएं और अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाएं. अन्यथा निकटतम लोकमित्र केंद्र में जाकर भी यह कार्ड बनवा सकते हैं.

सीएमओ शिमला
CMO SHIMLA
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:19 PM IST

शिमलाः आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला शिमला में 49 हजार सदस्यों का पंजीकरण अभी लंबित है. जिसके लिए पंजीकरण की सुविधा सीमित अवधि तक ही उपलब्ध है.

सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से विभिन्न पंचायतों में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सीएमओ ने लंबित लाभार्थियों से आग्रह किया है कि शिविर का लाभ उठाएं और अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाएं. अन्यथा निकटतम लोकमित्र केंद्र में जाकर भी यह कार्ड बनवा सकते हैं, जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, राशन कार्ड और आधारकार्ड साथ लाना अनिवार्य है. अधिक जानकारी कि लिए खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें.

23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी योजना

उन्हाेंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को किया गया था. योजना के तहत जिले में 47 हजार 405 लाभार्थी परिवार पात्र हैं. यहां 28 हजार 900 परिवारों के गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं. अब तक 9168 लाभार्थियों ने 8 करोड़ 46 लाख 465 हजार 11 रुपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा ली है. वर्तमान में जिला शिमला में 17 अस्पताल योजना के तहत पंजीकृत हैं. लाभार्थी पूरे प्रदेश एवं भारत में अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़े: खुशखबरी! NDA की नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर में अब लड़कियों को भी मिलेगा दाखिला

शिमलाः आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला शिमला में 49 हजार सदस्यों का पंजीकरण अभी लंबित है. जिसके लिए पंजीकरण की सुविधा सीमित अवधि तक ही उपलब्ध है.

सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से विभिन्न पंचायतों में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सीएमओ ने लंबित लाभार्थियों से आग्रह किया है कि शिविर का लाभ उठाएं और अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाएं. अन्यथा निकटतम लोकमित्र केंद्र में जाकर भी यह कार्ड बनवा सकते हैं, जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, राशन कार्ड और आधारकार्ड साथ लाना अनिवार्य है. अधिक जानकारी कि लिए खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें.

23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी योजना

उन्हाेंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को किया गया था. योजना के तहत जिले में 47 हजार 405 लाभार्थी परिवार पात्र हैं. यहां 28 हजार 900 परिवारों के गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं. अब तक 9168 लाभार्थियों ने 8 करोड़ 46 लाख 465 हजार 11 रुपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा ली है. वर्तमान में जिला शिमला में 17 अस्पताल योजना के तहत पंजीकृत हैं. लाभार्थी पूरे प्रदेश एवं भारत में अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़े: खुशखबरी! NDA की नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर में अब लड़कियों को भी मिलेगा दाखिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.