ETV Bharat / state

जनजातीय क्षेत्र की जनता को 805 रुपए क्विंटल के हिसाब से मिलेगी सर्दी के लिए जलावन लकड़ी, वन ट्रांसपोर्ट सब्सिडी का खर्च उठाएगी सरकार

Firewood for Tribal Area in Himachal: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में जनजातीय क्षेत्रों में दी जानी जलावन लकड़ी की बढ़ती कीमतों में राहत दे रही है. अब जनजातीय क्षेत्रों को ₹1300 प्रति क्विंटल की बजाए ₹805 प्रति क्विंटल बालन मिलेगा.

Cabinet Minister Jagat Singh Negi
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:29 PM IST

शिमला: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सर्दी के मौसम में जनजातीय क्षेत्रों में दी जानी जलावन अथवा बालन (फ्यूल वुड) की बढ़ी हुई कीमतों में सरकार राहत देगी. वन निगम ने बालन की कीमतें 1300 रुपए से अधिक प्रति क्विंटल तय की थी. अब कांग्रेस सरकार ने वन निगम को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. इससे स्थानीय लोगों को 805 रुपए प्रति क्विंटल बालन मिलेगा.

किन्नौर में बनेगा कोल्ड स्टोर! मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा के बावजूद प्रदेश सरकार लोगों को राहत प्रदान कर रही है. सर्दी के मौसम में जनजातीय क्षेत्रों में बालन का काफी इस्तेमाल होता है. नेगी ने कहा कि सरकार आइसलैंड की कंपनी के साथ एक एमओयू साइन करने जा रही है. जिसके मुताबिक कंपनी किन्नौर में जियो थर्मल से कोल्ड स्टोर का निर्माण करेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सम्भव होगा. अगर परिणाम सही रहे तो प्रदेश के अन्य जगहों पर भी सस्ती दरों में कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे. जिससे किसानों बागवानों को फायदा होगा.

NH-5 को लेकर पीएम पर तंज: राजस्व मंत्री ने बताया कि NH-5 सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. भारत चीन सीमा के लिए इस सड़क का अहम रोल है. यहां नाथपा के पास लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं. अभी भी तीन हफ्ते से एनएच-5 बंद पड़ा है. जिसकी वजह से सेना के साथ-साथ किसानों बागवानों को भी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएम हवाई मार्ग से लेप्चा पहुंचे थे. यदि सड़क मार्ग से आते तो उनको भी इसका पता चलता. एनएच-5 को ठीक करने में केन्द्र ध्यान नहीं दे रहा है. यदि केंद्र से काम नहीं होता है तो राज्य को पैसा दें, हम सड़क दुरुस्त कर लेंगे. उन्होंने ये भी माना कि अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग व विकास की अंधी दौड़ भी ऐसे लैंड स्लाइड की वजह है.

ये भी पढे़ं: हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जान को खतरे जैसा गंभीर आरोप लगाने वाले की शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला, डीजीपी की शिकायत पर एकदम कैसे हुई एफआईआर

शिमला: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सर्दी के मौसम में जनजातीय क्षेत्रों में दी जानी जलावन अथवा बालन (फ्यूल वुड) की बढ़ी हुई कीमतों में सरकार राहत देगी. वन निगम ने बालन की कीमतें 1300 रुपए से अधिक प्रति क्विंटल तय की थी. अब कांग्रेस सरकार ने वन निगम को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. इससे स्थानीय लोगों को 805 रुपए प्रति क्विंटल बालन मिलेगा.

किन्नौर में बनेगा कोल्ड स्टोर! मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा के बावजूद प्रदेश सरकार लोगों को राहत प्रदान कर रही है. सर्दी के मौसम में जनजातीय क्षेत्रों में बालन का काफी इस्तेमाल होता है. नेगी ने कहा कि सरकार आइसलैंड की कंपनी के साथ एक एमओयू साइन करने जा रही है. जिसके मुताबिक कंपनी किन्नौर में जियो थर्मल से कोल्ड स्टोर का निर्माण करेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सम्भव होगा. अगर परिणाम सही रहे तो प्रदेश के अन्य जगहों पर भी सस्ती दरों में कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे. जिससे किसानों बागवानों को फायदा होगा.

NH-5 को लेकर पीएम पर तंज: राजस्व मंत्री ने बताया कि NH-5 सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. भारत चीन सीमा के लिए इस सड़क का अहम रोल है. यहां नाथपा के पास लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं. अभी भी तीन हफ्ते से एनएच-5 बंद पड़ा है. जिसकी वजह से सेना के साथ-साथ किसानों बागवानों को भी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएम हवाई मार्ग से लेप्चा पहुंचे थे. यदि सड़क मार्ग से आते तो उनको भी इसका पता चलता. एनएच-5 को ठीक करने में केन्द्र ध्यान नहीं दे रहा है. यदि केंद्र से काम नहीं होता है तो राज्य को पैसा दें, हम सड़क दुरुस्त कर लेंगे. उन्होंने ये भी माना कि अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग व विकास की अंधी दौड़ भी ऐसे लैंड स्लाइड की वजह है.

ये भी पढे़ं: हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जान को खतरे जैसा गंभीर आरोप लगाने वाले की शिकायत पर दर्ज नहीं हुआ मामला, डीजीपी की शिकायत पर एकदम कैसे हुई एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.