ETV Bharat / state

छात्रों को प्रमोट करने और बोर्ड एग्जाम में सिलेबस को लेकर जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला - हिमाचल में ऑनलाइन क्लासिज

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर शिक्षण संस्थानों ने कई अहम फैसले लिए. कैबिनेट बैठक में विंटर सेशन और समर सेशन के शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी और एग्जाम को लेकर चर्चा हुई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:38 PM IST

शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर सोमवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीएम जयराम ने की. बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. इनमें विंटर सेशन और समर सेशन के शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी और एग्जाम को लेकर चर्चा हुई.

बैठक में सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को जिनमें स्कूल, कॉलेजिस शामिल हैं 31 दिसंबर 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं, 26 नवंबर से ऑनलाइन क्लासिज शुरू होंगी. टीचर्स को अगले आदेशों तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजिस 26 नवंबर, 2020 से प्रभावी होंगे. इस दौरान प्रिंसिपल अपनी आवश्यकता के अनुसार टीचींग स्टाफ को शिक्षण संस्थानों में बुलाने के लिए स्वतंत्र होगा.

विंटर सेशन शिक्षण संस्थान निर्धारित समय तक रहेंगे बंद

कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि विंटर सेशन स्कूल 1 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी. वहीं, विंटर सेशन शिक्षण संस्थानों में आरटीई-2009 के प्रावधान के अनुसार, पहली से चौथी और छठी व सातवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. वहीं, सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. विंटर सेशन शिक्षण संस्थानों में सेवाएं दे रहे टीचर्स और अन्य स्टाफ को भी इस दौरान अवकाश रहेगा.

इन कक्षाओं के एग्जाम मार्च में होंगे आयोजित

मंत्रीमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं के फाइनल एग्जाम मार्च 2021 में आयोजित किए जाएंगे. विंटर सेशन और समर सेशन के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के एग्जाम एक साथ आयोजित किए जाएंगे. इन कक्षा के छात्रों को सिलेबस में किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी.

10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी सिलेबस में छूट

वहीं,10वीं और 12वीं कक्षाओं के विंटर और समर सेशन स्कूलों में बोर्ड एग्जाम एक साथ आयोजित किए जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की छूट दी है.

शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर सोमवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीएम जयराम ने की. बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. इनमें विंटर सेशन और समर सेशन के शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी और एग्जाम को लेकर चर्चा हुई.

बैठक में सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को जिनमें स्कूल, कॉलेजिस शामिल हैं 31 दिसंबर 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं, 26 नवंबर से ऑनलाइन क्लासिज शुरू होंगी. टीचर्स को अगले आदेशों तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजिस 26 नवंबर, 2020 से प्रभावी होंगे. इस दौरान प्रिंसिपल अपनी आवश्यकता के अनुसार टीचींग स्टाफ को शिक्षण संस्थानों में बुलाने के लिए स्वतंत्र होगा.

विंटर सेशन शिक्षण संस्थान निर्धारित समय तक रहेंगे बंद

कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि विंटर सेशन स्कूल 1 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी. वहीं, विंटर सेशन शिक्षण संस्थानों में आरटीई-2009 के प्रावधान के अनुसार, पहली से चौथी और छठी व सातवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. वहीं, सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. विंटर सेशन शिक्षण संस्थानों में सेवाएं दे रहे टीचर्स और अन्य स्टाफ को भी इस दौरान अवकाश रहेगा.

इन कक्षाओं के एग्जाम मार्च में होंगे आयोजित

मंत्रीमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं के फाइनल एग्जाम मार्च 2021 में आयोजित किए जाएंगे. विंटर सेशन और समर सेशन के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के एग्जाम एक साथ आयोजित किए जाएंगे. इन कक्षा के छात्रों को सिलेबस में किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी.

10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी सिलेबस में छूट

वहीं,10वीं और 12वीं कक्षाओं के विंटर और समर सेशन स्कूलों में बोर्ड एग्जाम एक साथ आयोजित किए जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की छूट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.