शिमला: जोगिन्दरनगर के पूर्व विद्यायक राम सिंह ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वर्तमान में देश में अराजकता का माहौल है, जिससे देश को खतरा पैदा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से बीजेपी नेता बयानबाजी कर रहे हैं इससे देश का मौहाल खराब हो रहा है.
पूर्व विद्यायक ने कहा कि वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर देश के संदर्भ में गहरी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से देश को बिखरने से बचाने को कहा है.. पूर्व विधायक राम सिंह ने सीएए का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री से इसे वापस लेने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि सीएए देश को तोड़ कर रहा है.
वहीं, राम सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर के बयान 'गोली मारो ... को' के कारण गुरुवार को एक गोलीकांड की घटना सामने आई है. यह घटना साफ दर्शाती है कि देश में अराजकता फैल रही है. पूर्व विधायक राम सिंह ने पीएम से मांग कि है कि वह समय रहते कोई ठोस कदम उठाएं नहीं तो आने वाली पीढ़ी पीएम को कभी माफ नहीं करेगी. रामसिंह 1972 में जोगिन्दरनगर से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.
ये भी पढ़ें: कल्पा की चाखा पीक पर जल्द शुरू होगी स्कीइंग, पर्यटन विभाग ने बनाई रणनीति