शिमला: जिला शिमला के रामपुर बुशहर नगर परिषद के उपचुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 नवंबर को दो वार्डों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित कर्ण ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस समर्थित कर्ण युवा कांग्रेस में सचिव पद पर नियुक्त हैं. नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी कर्ण के साथ मौजूद रहे.
बता दें कि अवैध कब्जे के चलते वार्ड नम्बर 5 से पंकज बराड़ की सदस्यता खत्म कर दी गई थी. वहीं, तीसरे वार्ड नम्बर चूड़ामणि से भी अवैध कब्जे के चलते सदस्यता छीन ली गई थी.
तहसीलदार और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद विपिन ठाकुर ने कहा कि वार्ड नम्बर 3 व 5 में पार्षद के लिए चुनाव किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है. नामांकन भरने की प्रक्रिया 4 नवंबर तक की जाएगी. वहीं, 5 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी.