रामपुर: ग्राम पंचायत क्याव की प्रधान उषा देवी ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से क्याब पंचायत के लिए आमजन व बच्चों के हित में अलग से हिमाचल पथ परिवहन निगम के रामपुर डिपो की बस सेवा शुरू करने की मांग की है. पंचायत प्रधान ने कहा कि रामपुर डिपो की जो बस क्याव के लिए रामपुर-किनपी आती है. यह बस सुबह क्याब तक पहुंचते बस सवारियों से पूरी तरह से भर जाती है.
गौर रहे कि अब स्कूल भी खुल गए हैं क्याव से लगभग 40 बच्चे बस से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने गानवी स्कूल जाते हैं. बस में जगह ना होने के कारण बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता पड़ रहा हैं. इसके अतिरिक्त क्याव से सरकारी कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी करने गानबी और ज्यूरी जाते हैं, जिन्हें भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
बस सेवा चलाने की मांग को लेकर भेजा लिखित प्रस्ताव
प्रधान ने कहा है कि पहले भी इस बारे रामपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक व परिवहन मंत्री से को लिखित रूप से क्याब के लिए अलग से बस सेवा चलाने की मांग को लेकर लिखित प्रस्ताव भी भेजा था. परंतु अभी तक इस पर कोई भी अमल नहीं हुआ.
वहीं, उपप्रधान दिलीप ने बताया कि यहां से लगभग 40 के करीब छात्र हैं जिन्हें बस में स्कूल के लिए खड़े होकर ही जाना पड़ता है, जिससे छात्रों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जो हमारे क्षेत्र की एक बहुत बड़ी समस्या है. इसके लिए विभाग को उचित कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः- बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने बिलासपुर में निकाली रैली, भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी