ETV Bharat / state

मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात - खुशाल सिंह ठाकुर की CM जयराम से मुलाकात

कारगिल हीरो रिटायर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मुलाकात को मंडी संसदीय सीट पर उप-चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई, लेकिन अगर पार्टी उन्हें आदेश करती है तो जरूर चुनाव लड़ेंगे.

brigadier khushal singh thakur met cm jairam thakur
खुशाल सिंह ठाकुर की CM जयराम से मुलाकात
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:43 PM IST

शिमलाः कारगिल हीरो रिटायर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मुलाकात को मंडी संसदीय सीट पर उप-चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत के बाद यह सीट खाली हुई है और अब टिकट के तलबगार सीएम के दरबार में हाजिरी लगाने लगे हैं. इस कड़ी में ताजा नाम कारगिल हीरो रिटायर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का जुड़ा है. इससे पहले मंडी से पूर्व भाजपा सांसद महेश्वर सिंह भी सीएम से शिमला में मुलाकात कर चुके हैं.

पार्टी के आदेश पर लड़ेंगे चुनाव

इस मुलाकात को लेकर ब्रिगेडियर (रि) खुशाल ठाकुर का कहना है कि उन्होंने सैनिकों की कुछ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और जयराम ठाकुर ने समस्याओं से समाधान को लेकर आश्वासन भी दिया. खुशाल ठाकुर ने लोकसभा चुनाव से संबंधित किसी भी बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई, लेकिन अगर पार्टी उन्हें आदेश करती है तो जरूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी के हर आदेश का पालन करूंगा, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आज इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.

करगिल हीरो के नाम से जाने जाते हैं खुशाल सिंह
ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं. कारगिल युद्ध के दौरान उनकी यूनिट ने पाक सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे. उनकी यूनिट को कारगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिए 18 ग्रेनेडियर को 52 वीरता पुरस्कार मिले थे. 18 ग्रेनेडियर का नेतृत्व करने के लिए उन्हें भी युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया है. खुशाल ठाकुर का जन्म 9 सितंबर 1954 में मंडी के नगवाईं में हुआ है. 1976 में उन्हें भारतीय सेना ज्वाइन की.

मंडी संसदीय क्षेत्र का यह 19वां चुनाव
मंडी संसदीय क्षेत्र का यह 19वां चुनाव होने जा रहा है. 17 बार यहां आम चुनाव हुए हैं, जबकि 69 साल के इतिहास में दूसरी बार उप-चुनाव होगा. इससे पहले 2013 में उप-चुनाव हुए थे, जब वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री बनने पर लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था. तब वे केंद्रीय मंत्री थे. इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने यहां से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को उपचुनाव में उतारा था.

ढे़ंः हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान- कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान

शिमलाः कारगिल हीरो रिटायर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मुलाकात को मंडी संसदीय सीट पर उप-चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत के बाद यह सीट खाली हुई है और अब टिकट के तलबगार सीएम के दरबार में हाजिरी लगाने लगे हैं. इस कड़ी में ताजा नाम कारगिल हीरो रिटायर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का जुड़ा है. इससे पहले मंडी से पूर्व भाजपा सांसद महेश्वर सिंह भी सीएम से शिमला में मुलाकात कर चुके हैं.

पार्टी के आदेश पर लड़ेंगे चुनाव

इस मुलाकात को लेकर ब्रिगेडियर (रि) खुशाल ठाकुर का कहना है कि उन्होंने सैनिकों की कुछ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और जयराम ठाकुर ने समस्याओं से समाधान को लेकर आश्वासन भी दिया. खुशाल ठाकुर ने लोकसभा चुनाव से संबंधित किसी भी बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई, लेकिन अगर पार्टी उन्हें आदेश करती है तो जरूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी के हर आदेश का पालन करूंगा, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आज इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.

करगिल हीरो के नाम से जाने जाते हैं खुशाल सिंह
ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं. कारगिल युद्ध के दौरान उनकी यूनिट ने पाक सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे. उनकी यूनिट को कारगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिए 18 ग्रेनेडियर को 52 वीरता पुरस्कार मिले थे. 18 ग्रेनेडियर का नेतृत्व करने के लिए उन्हें भी युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया है. खुशाल ठाकुर का जन्म 9 सितंबर 1954 में मंडी के नगवाईं में हुआ है. 1976 में उन्हें भारतीय सेना ज्वाइन की.

मंडी संसदीय क्षेत्र का यह 19वां चुनाव
मंडी संसदीय क्षेत्र का यह 19वां चुनाव होने जा रहा है. 17 बार यहां आम चुनाव हुए हैं, जबकि 69 साल के इतिहास में दूसरी बार उप-चुनाव होगा. इससे पहले 2013 में उप-चुनाव हुए थे, जब वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री बनने पर लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था. तब वे केंद्रीय मंत्री थे. इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने यहां से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को उपचुनाव में उतारा था.

ढे़ंः हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, मंत्री का बयान- कोरोना से पहले कहीं भूख से ना मर जाए इंसान

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.