शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश प्रदेश सचिवालय पहुंचा. अस्थि कलश को सचिवालय प्रांगण में रखा गया और सचिवालय के कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किए. इस दौरान कुछ कर्मचारी भावुक नजर आए.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के अस्थि कलश को पुष्पांजलि अर्पित करने से पहले कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह छ: बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों से उनके नजदीकी संबंध थे. कई बार ऐसे मौके भी आए जब सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर देर रात उनसे मुलाकात की और उन्होंने कभी निराश नहीं किया.
संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय परिवार की यह परंपरा रही है कि किसी भी सदस्य के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी श्रद्धा सुमन दिए जा रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के सभी 72 ब्लॉक अध्यक्षों को यह अस्थि कलश सौंपे. 16 जुलाई को ब्लॉक अध्यक्ष अस्थि कलशों को स्थानीय लोगों के दर्शन और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद 17 जुलाई को नदियों में इन्हें प्रवाहित करेंगे. 16 जुलाई को रामपुर से विक्रमादित्य सिंह अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होंगें. 17 जुलाई को अस्थियां पूरे विधि विधान के साथ प्रवाह की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह ने डांट की जगह दी प्रेम भरी सलाह तो छूट गई बीड़ी पीने की आदत