शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर एनजं घर वॉर्ड में पूर्व उपमहापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में भारी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया. इस दौरान वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह भी शिविर में पहुंचे.
प्रतिभा सिंह ने भी किया रक्तदान
इस दौरान वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने भी रक्तदान किया. कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उनकी दीर्घायु की भगवान से कामना की. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जता है. इस बार भी रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें शहर भर के युवाओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर वीरभद्र सिंह की लंबी आयु की कामना भी की गई. बता दें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज अपना 87वां जन्मदिन मनाया. होली लॉज में परिवार के साथ केक काटा. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई नेता शुभकामनाएं दी.
भावुक हो गए वीरभद्र सिंह
अपने 87वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहा थे, लेकिन अब वे ठीक हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मां भीमाकाली के आशीर्वाद से अब सब ठीक हो गया है. सुबह पूजा पाठ करने के बाद वीरभद्र सिंह ने केक काटा. हालांकि, इस बार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन सादगी से मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए घर के अंदर ही वीरभद्र सिंह ने केक काटा और लोगों की बधाई भी स्वीकार की. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक नंदलाल और अन्य लोगों ने वीरभद्र सिंह को गुलदस्ते देकर जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की.
ये भी पढ़ें : जन्मदिन पर भावुक हुए वीरभद्र सिंह, बोले: पहले बीमार था अब मां भीमाकाली के आशीर्वाद से ठीक हूं