रामपुर: ब्लॉक कांग्रेस रामपुर की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को रामपुर में किया गया. बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने की. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए रणनीति बनाई गई. इस अवसर पर मेहता ने कहा कि ननखड़ी क्षेत्र में आए दिन आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं ऐसे में मंत्री का भी दौरा भी फ्लॉप सिद्ध हुआ.
वहीं, टिक्कर खमाडी सड़क की दुर्दशा की चर्चा करते हुए साहिब सिंह मेहता कहा कि यह सड़क पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की देन है, लेकिन आज के समय में प्रदेश सरकार के नुमायदों के दबाव पर अफसरशाही इस सड़क की अनदेखी कर रही है. वहीं, आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में इस विषय को लेकर एक्सिन रामपुर को ज्ञापन भी सौंपा गया.
'प्रभावी तरीके से विरोध किया जाएगा'
साहिब सिंह मेहता ने कहा कि विपक्ष की भूमिका में रहकर सत्ताधारी सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से विरोध किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर सरकार देश को अच्छे दिन दिखा रही है. देश में यूपीए सरकार के समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत 436 रुपये के आसपास होती थी जो आज बढ़कर 866 रुपये से भी ज्यादा हो गई है. मेहता ने कहा की रामपुर में जल्द संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम से कहा-बड़ी देर से आपने शे'र नहीं सुनाया, जयराम ने पढ़ा शे'र तो लगे जमकर ठहाके