ETV Bharat / state

हिमाचल में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, गुरुवार को IGMC में आया था पहला मामला - Harsh Vardhan Chauhan

हिमाचल सरकार ने म्यूकोर माइकोसिस को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पताल ब्लैक फंगस की स्क्रीनिंग, उपचार और प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

black fungus
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:52 PM IST

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद हिमाचल सरकार ने म्यूकोर माइकोसिस को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का कोई अधिक प्रभाव नहीं है. केवल एक ही मामला हिमाचल में आया है, फिर भी प्रदेश सरकार पूरी सावधानी अपना रही है.

ICMR की ओर से जारी निर्देशों का करेंगे पालन

इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पताल ब्लैक फंगस की स्क्रीनिंग, उपचार और प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. म्यूकोर माइकोसिस को लेकर कोई भी व्यक्ति संस्थान या संस्था स्वास्थ्य विभाग की पूर्व अनुमति के बिना किसी सूचना या सामग्री का प्रसार नहीं कर सकेंगे.

महिला में पाया गया था ब्लैक फंगस का मामला

अधिसूचना के अनुसार सभी जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा. उसके अनुसार ही इस बीमारी से संबंधित मरीज का उपचार या अन्य फैसले लिए जाएंगे. बता दें कि हिमाचल में आईजीएमसी में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया था. 52 वर्षीय कोरोना महिला के टेस्ट में यह वायरस पाया गया था. हिमाचल के अलावा भी देश के कई राज्यों ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद हिमाचल सरकार ने म्यूकोर माइकोसिस को एक साल के लिए महामारी घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का कोई अधिक प्रभाव नहीं है. केवल एक ही मामला हिमाचल में आया है, फिर भी प्रदेश सरकार पूरी सावधानी अपना रही है.

ICMR की ओर से जारी निर्देशों का करेंगे पालन

इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पताल ब्लैक फंगस की स्क्रीनिंग, उपचार और प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. म्यूकोर माइकोसिस को लेकर कोई भी व्यक्ति संस्थान या संस्था स्वास्थ्य विभाग की पूर्व अनुमति के बिना किसी सूचना या सामग्री का प्रसार नहीं कर सकेंगे.

महिला में पाया गया था ब्लैक फंगस का मामला

अधिसूचना के अनुसार सभी जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा. उसके अनुसार ही इस बीमारी से संबंधित मरीज का उपचार या अन्य फैसले लिए जाएंगे. बता दें कि हिमाचल में आईजीएमसी में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया था. 52 वर्षीय कोरोना महिला के टेस्ट में यह वायरस पाया गया था. हिमाचल के अलावा भी देश के कई राज्यों ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.