शिमला: आने वाले दिनों के लिए भाजयुमो की रणनीति क्या होगी इसको लेकर दो दिवसीय बैठक शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय दीप कमल में गुरूवार से शुरू हो गई है. बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा में युवा मोर्चा एक सेना की तरह काम करता है और हर मोर्चे पर आगे रहता है.
इस बैठक में आने वाले दिनों के लिए भाजयुमो के कार्यक्रम तय किए जाएंगे और उसके अनुसार ही कार्यकर्ताओं को निश्चित ड्यूटी दी जाएगी. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के 7 मोर्चे और 17 प्रकोष्ठ धरातल पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकटकाल में युवा मोर्चा ने जनता की सेवा कर बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
भाजयुमो को डिजिटलाइज करने पर कार्य
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा कलराज मिश्र युवा मोर्चा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि भाजयुमो एक बूथ 20 यूथ के लक्ष्य को लेकर पूरे प्रदेश में कार्य कर रहा है और इस पर अधिकांश काम कर लिया गया है.
भाजयुमो को डिजिटलाइज करने पर पूरा ध्यान दिया गया है, ताकि तथ्यों सहित भाजयुमो के सदस्यों की जानकारी डिजिटलाइज तरीके से उपलब्ध हो सके. अमित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में की जाएगी.
बैठक में आगे की रणनीति तय करने पर मंथन
इसके अलावा भविष्य में क्या काम करना है इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार आज उद्घाटन सत्र में रणनीति बनेगी. इसके अलावा कल शाम तक सभी कामों पर मंथन किया जाएगा जिसके बाद भाजयुमो आगे की रणनीति तय करेगी.
ये भी पढ़ें: शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए लाव लश्कर के साथ मंडी रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग