शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा एक सप्ताह के अंदर विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. विजन डॉक्यूमेंट के जरिए पार्टी आगामी पांच साल के लिए सरकार बनने पर प्रदेशवासियों के लिए किए जाने वालें कार्यों का उल्लेख करेगी. विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए भाजपा ने सुझाव पेटियों के माध्यम से सुझाव मांगे थे. जिसमें उन्हें लगभग 25 हजार सुझाव मिले हैं. (BJP will release vision document in a week) (Himachal BJP Manifesto 2022)
भाजपा द्वारा एलईडी रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए थे जिनमें सुझाव पेटियां भी रखी थीं. जिसके जरिए उन्हें 20 हजार और सुझाव पेटियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सुझाव मांगने के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया था. इसके माध्यम से हिमाचल के लोगों से उन्हें करीब पांच हजार मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पेटियों के माध्यम से आए सुझाव को अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करेगी.
इन सभी सुझाव को भारतीय जनता पार्टी अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा को बहुमूल्य सुझाव दिए हैं. किसान बागवान, कर्मचारी, छात्र, महिलाएं सहित सभी वर्ग ने अपने सुझाव भाजपा को पेटियों और वेबसाइट के माध्यम से भेजे हैं. इनमें प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने, महिला सशक्तिकरण सहित कई सुझाव आए हैं. (BJP Manifesto 2022) (BJP vision document)
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन बहुमूल्य सुझाव से विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी ताकि लोगों की सहभागिता इसमें हो. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के सुझाव पर अमल कर उनके कल्याण के लिए कदम उठाएगी .सभी वर्गों का इस विजन डॉक्यूमेंट में ध्यान रखा जाएगा. कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने के सवाल पर सिकंदर कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने इसके लिए पहले ही एक कमेटी गठित की है.(BJP will release vision document in a week) (Himachal BJP Manifesto 2022)
उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट में कर्मचारियों के इस मुद्दे को भी शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने कर्मचारियों को सभी वित्तीय लाभ दिए हैं. प्रदेश में करीब 7000 करोड़ के लाभ कर्मचारियों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखेगी. हिमाचल की आर्थिक स्थिति को लेकर विजन डॉक्यूमेंट में जगह देने पर सिकंदर कुमार ने कहा कि रिसोर्स मोबिलाइजेशन का भी इसमें ध्यान रखा जाएगा. (Himachal Assembly Election 2022) (bjp will release vision document)
महंगाई को लेकर सिकंदर कुमार ने कहा कि महंगाई एक वैश्विक समस्या है. विश्व की विकसित अर्थव्यवस्था भी महंगाई से अछूती नहीं रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं. यही वजह है कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है. (Himachal BJP Manifesto 2022)
ये भी पढ़ें: छह सीटों पर मथापच्ची के बाद आज पूरे होंगे भाजपा के 68, फंसे पेंच को सुलझाने में छूटे पसीने