शिमला: जयराम सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. इसके लिए पार्टी ने सभी विधायकों और मंत्रियों से अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड बनाकर जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है.
तीन साल के जश्न मनाने के बाद अब हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना मीडिया से रूबरू हुए. अनिनाश राय खन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्ची प्रदेश सरकार के तीन साल पूरा होने पर जनता के सामने एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया है.
इसी तरह पार्टी ने ये भी फैसला लिया है कि सरकार के जितने भी मंत्री और विधायक हैं जिन्होंने चुनाव लड़े थे उनसे भी रिपोर्ट कार्ड मांगा जाएगा. मंत्रियों और विधायकों की ओर से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए कामों का रिपोर्ट कार्ड बनाकर जनता के सामने पेश किया जाएगा.
27 दिसंबर को पूरे हुए जयराम सरकार के तीन साल
हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने 27 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर शिमला स्थित होटल पीटरहॉफ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में सरकार की तीन साल की उपल्बिधियों को बताने के लिए एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया. इसके अलावा प्रदेश सरकार की कामों को गिनाने के लिए प्रदेश में 3 महीने तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.