शिमला: देशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अप्रैल, 2019 को सुबह सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के सरकाघाट बाजार में होने वाले युवा मोर्चा सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लेदा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने दी. चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी संसदीय क्षेत्रों में 28 अप्रैल, 2019 को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 28 अप्रैल, 2019 को देहरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह करियाडा (कुन्दलीहार), रजोज करियाडा, मूहल, पाईसा, नौशहरा और डोहग मंदिर के पास जन संवाद करेंगे. दोपहर बाद दरकाटा, वनखण्डी, हरीपुर, बंगोली (तालाब पर), बौंगता, बाडी, शिवनाथ व ध्वाला (गूग्गा मंदिर) में नुक्कड़ सभाओं में जन संवाद करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 28 अप्रैल, 2019 को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह पंतेहड, भरमात, मौलीचक्क और रछियाडा में जन संवाद करेंगे. दोपहर को सुंगल, स्ब्यिपट पटी, घाड़ व पट में नुक्कड़ सभाओं में जन संवाद करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 28 अप्रैल, 2019 को सुबह मनाली विधानसभा क्षेत्र में हरिपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद सेउबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 28 अप्रैल, 2019 को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के बगेन, देहा, चौपाल व नेरवा में होने वाले जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.