शिमला: देशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 अप्रैल, 2019 को सुबह फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजा का तालाब और दोपहर बाद ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के टियूकरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने दी. चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी संसदीय क्षेत्रों में 23 अप्रैल, 2019 को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 23 अप्रैल, 2019 को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सुबह कोट, हटवाड, हम्बोट, बम, सलौंअ उपरली, भपराल, मिहाडा और घंडालवीं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद तडोन, डंगार पन्याला, करलोटी, समलोहल, कल्लर, बधाघाट और घुमारवीं पार्टी कार्यालय का उद्घाटन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 23 अप्रैल, 2019 को सुबह फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजा का तालाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के टियूकरी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 23 अप्रैल, 2019 को अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होने वाले जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 23 अप्रैल, 2019 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय महोरी, शोघी और शहगीन (तारादेवी) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद जाठिया देवी, बनूटी, हीरानगर, घनाहट्टी, मांझला गांव और कोहबाग में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.