शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 और 16 मार्च को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में होगी. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं हिमाचल बीजेपी प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शामिल होंगे. वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का मार्गदर्शन भी कार्यकर्ताओं को मिलेगा.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक कैसे पहुंचाना है और सरकार की नीतियों को जनता के बीच किस प्रकार से लेकर जाने हैं, इन सब विषयों को लेकर सभी भाजपा नेता विचार करेंगे. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा के पांवटा मंडल, शिलाई मंडल, नाहन मंडल व जिला सिरमौर के समस्त कार्यकर्ता, विधायक सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता और भाजपा सिरमौर की टीम इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य कर रहे हैं.