शिमलाः धर्मशाला और मंडी में भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि अब धर्मशाला नगर निगम कांग्रेस मुक्त हो गई है. सुरेश कश्यप ने कहा कि मंडी में महापौर दीपाली जसवाल एवं उप महापौर वीरेंद्र भट्ट निर्विरोध चुने गए और इसी प्रकार धर्मशाला में महापौर पद पर ओंकार नेहरिया भी निर्विरोध चुने गए हैं.
नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिला भारी बहुमत
सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत प्राप्त हुआ है. भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है जो विकास में विश्वास रखता है. जहां भी भाजपा जीत कर आई है. वहां विकास धरातल पर तेज गति से हुआ है. इसी प्रकार नवगठित नगर निगम मंडी में भाजपा अब विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और मंडी को पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा.
वादों को पूरा करती है भाजपा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार अच्छा कार्य कर रही है और उनकी बनाई नीतियों को जनता ने सराहा है. जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी जनता को इन चुनावों में गुमराह कर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रही थी. उसमें कांग्रेस पार्टी नाकाम सिद्ध हुई है, भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें जो वादे किए जाते हैं उनको पूरा भी किया जाता है.
उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा बहुमत
सुरेश कश्यप ने कहा कि अब नगर निगम के अंतर्गत आए ग्रामीण क्षेत्र भी विकास की अविरल धारा का भाग बनेंगे. उन्होंने कहा की आने वाले फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव एवं मंडी संसदीय सीट के उपचुनाव में भाजपा बड़ा बहुमत हासिल करने जा रही है, जनता का रुख भाजपा की ओर है.
पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव