शिमला: लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही राजनैतिक पार्टियां जोरों से अपना प्रचार-प्रसार और अपनी पार्टी का बखान कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा 68 विधानसभा क्षेत्रों मे महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व अनुसूचित जाति मोर्चा के 187 सम्मेलनों को पूर्ण करके चुनाव प्रचार के अगले दौर में प्रवेश कर गयी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा चारों संसदीय क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलनों को सफलता पूर्वक आयोजित कर चुकी है और अब इन सम्मेलनों के सफलता पूर्ण आयोजन से कांग्रेस को चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से पछाड़ दिया है. भाजपा इन सम्मेलनों के माध्यम से जहां 7 लाख से अधिक जनता तक पहुंचने में कामयाब रही है, वहीं कांग्रेस आपसी लड़ाई में उलझ कर केवल अखबारी बयानों तक सिमित है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा मंलवार को प्रदेश के सभी 256 जिला परिषद् के वार्डों में चुनावी रैलियां आयोजित करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रदेश से लेकर बूथ तक एक पूरी श्रृंखला है. हर बूथ पर भाजपा की बूथ कमेटी गठित है और हर बूथ पर चुनाव से पहले बूथ योजना के लिये 5 बैठकें होनी निश्चित हुई हैं. भाजपा की हर जिला परिषद क्षेत्र में रैलिया शुरू हो जाएंगी और ये रैलियां 17 मई तक पूरे प्रदेश में होगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हर एक रैली में कम से कम 2000 कार्यकर्ता भाग लेंगे और ये पूरे प्रदेश में 256 रैलियां होगी. इन रैलियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व प्रदेश के सभी मंत्री व शीर्ष नेतृत्व संबोधित करेंगे और चुनाव से पहले अंतिम चरण के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी हर लोकसभा क्षेत्र में दो बड़ी रैलियां करेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इन रैलियों की संख्या 50 हजार से अधिक प्रति रैली रहेगी, जिसमें केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश में प्रचार के लिये आयेगा. इसके अतिरिक्त विडियो वेन व युवा मोर्चा वाहन रेली के माध्यम से भी पार्टी का प्रचार किया जा रहा है.