शिमला: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. अविनाश राय खन्ना ने 2022 विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चेहरे पर संशय बरकरार रखा है. पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्न के जवाब में खन्ना ने कहा कि आप इसकी चिंता मत करो कि 2022 में चेहरा कौन होगा आप इसकी चिंता करो कि हम सरकार बनाएंगे.
दरअसल कुछ दिन पहले ही एक प्रश्न के जवाब में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि 2022 के चुनावों में स्वभाविक रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही चेहरा होंगे. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खूब बवाल मचा था. अब प्रदेश प्रभारी ने भाजपा में द्वंद को शांत करने की कोशिश करते हुए यह बयान दिया है.
उपचुनावों में विजयी होने वाले कैंडिडेट को ही मिलेगा टिकट
भाजपा प्रभारी ने कहा कि आने वाले उपचुनावों में विजयी होने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा. हालांकि टिकेट पर अभी कुछ निर्णय नहीं किया गया है. खन्ना ने कहा कि चुनावों की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जाएगी.
अभी इस विषय में कुछ सोच नही गया है. इसी बीच आज सुबह स्व. नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा ने भी मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि निजी मसलों के अलावा जुब्बल-कोटखाई में आने वाले उप चुनावों पर भी जरूर चर्चा हुई होगी.
खन्ना ने दावा किया कि आगामी 3 उपचुनाव में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि फतेहपुर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा अपना कब्जा करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
भाजपा का मूल मंत्र भी संवाद करके प्रगति की राह को तलाशना है
उन्होंने कहा कि 3 दिन का मंथन रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा था और भाजपा का मूल मंत्र भी संवाद करके प्रगति की राह को तलाशना है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रदेश में अच्छा कार्य हुआ है. इस दौरान सत्ता एवं संगठन के नेताओं के अलावा निगम एवं बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों ने बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मिल्कफैड, गौशाला बोर्ड, गुड़िया सक्षम बोर्ड, बैंक एवं सामाजिक कल्याण से संबंधित बोर्डों ने भी अच्छा कार्य किया है.
आम आदमी का फोन भी उठाते हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पंजाब में कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तुलना पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर सरपंच का फोन भी उठाते हैं, पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपने मंत्री का फोन भी नहीं सुनते.
उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से 17 लाख लोगों को रोजगार देने के दावे को झूठलाते हुए कहा कि वहां पर 2 गरीब परिवारों को नौकरी दी गई है. पहली पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के पोते को और दूसरी मंत्री के बेटे को नौकरी दी गई है.
उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने किसी और को नौकरी दी होती, तो अखबार में विज्ञापन जरुर प्रकाशित होते. अविनाश राय खन्ना ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहां की प्रदेश के मंत्रियों ने अच्छा काम किया है और अधिकतर विधायकों ने अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपा है.
ये भी पढ़ें- Father's Day स्पेशल: पिता की राजनीतिक विरासत को अपनी 'सियासी प्रेम' से विस्तार दे रहे अनुराग ठाकुर