चौपाल: विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा राज्यपाल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ भाजपा ने चौपाल बाजार में विरोध रैली निकालकर नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के विधायक मुकेश अग्निहोत्री का पुतला फूंका गया.
इस घटना ने पूरे प्रदेश को किया शर्मसार
चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि संविधान का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. राज्यपाल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है.
इस तरह की घटना यहां पहले कभी नहीं हुआ
बलवीर वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कि सर्वोच्च सभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने निंदनीय कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें जनता माफ नहीं करेगी. जो काम नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने किया है वो प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है. ऐसा यहां पहले कभी नहीं हुआ.
पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR