ETV Bharat / state

संस्थान बंद करने के फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरी BJP, शिमला में निकाली आक्रोश रैली - सुक्खू सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

सोमवार को राजधानी शिमला में भाजपा जिला शिमला द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्य रुप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला बजट अभी पेश नहीं हुआ पर सरकार का हाल ऐसा लग रहा है कि सरकार का अंतिम वर्ष चल रहा है. जनता सड़कों पर हैं और लोगों में आक्रोश और निराशा का माहौल है. इतनी निराशा जनता में हमने आज तक नहीं देखी.

BJP protest rally in Shimla
रैली में मौजूद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेता.
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:53 PM IST

शिमला में बीजेपी ने निकाली रैली.

शिमला: सूक्खू सरकार द्वारा पूर्व सरकार के समय खुले संस्थानों के बंद करने पर भाजपा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और आक्रोश रैली निकालकर विरोध कर रही है. सोमवार को राजधानी शिमला में भाजपा जिला शिमला द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्य रुप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित रहे, उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, जिला अध्यक्ष विजय परमार, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद और रवि मेहता भी मौजूद रहे. आक्रोश रैली शेर ए पंजाब से DC Office तक निकाली गई. जहां सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के 'लॉक' प्रिय मुख्यमंत्री हैं. जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से केवल संस्थानों पर Lock लगाने का काम कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला Budget अभी पेश नहीं हुआ पर सरकार का हाल ऐसा लग रहा है कि सरकार का लास्ट ईयर चल रहा है. पब्लिक सड़कों पर हैं और लोगों में निराशा का माहौल है. इतनी निराशा जनता में हमने आज तक नहीं देखी.

BJP protest rally in Shimla
रैली में मौजूद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेता.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 25 सालों में मैंने हिमाचल प्रदेश में इतना निराशा का माहौल नहीं देखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 11 दिसंबर 2022 को हुआ और 12 दिसंबर से इस सरकार ने बदला बदली के साथ काम करना शुरू कर दिया. हमने सोचा कि यह अनुचित काम गवर्नमेंट से गलती से हो गया है. पर जब हमने सरकार से बात की तो हमने यह देखा कि गवर्नमेंट ने ये काम सोच समझकर किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के एडवाइजर कौन हैं. आज प्रदेश में 620 से ज्यादा Government Institution बंद हो चुके हैं. 19 डिग्री कॉलेज बंद कर दिए हैं और 286 स्कूल बंद हो गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने सारे संस्थानों को गरीबों के हक में खोला था. इस कांग्रेस सरकार ने संस्थानों को बंद कर दिया. इसका अर्थ यही है कि यह सरकार गरीबों के पक्ष में नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है. हिमाचल एक छोटा सा प्रदेश है और यहां एक Deputy CM बनाने की क्या जरूरत पड़ गई. शायद इसी का नाम सरकार के लिए व्यवस्था परिवर्तन है. मुख्यमंत्री सुक्खू आपने साथी मित्रों को कैबिनेट रैंक की पोस्ट देने के मगन हैं और इनकी पार्टी के नेता अभी अपनी Posting के इंतजार में ही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की स्थिति स्थिर नहीं है. जिस प्रकार से इस सरकार के विधायक अपनी सरकार के खिलाफ भी बोल रहे हैं ये चीजें ठीक नहीं लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र में जनहित मुद्दों पर होगी बात, जनविरोधी फैसलों का होगा विरोध: जयराम ठाकुर

शिमला में बीजेपी ने निकाली रैली.

शिमला: सूक्खू सरकार द्वारा पूर्व सरकार के समय खुले संस्थानों के बंद करने पर भाजपा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और आक्रोश रैली निकालकर विरोध कर रही है. सोमवार को राजधानी शिमला में भाजपा जिला शिमला द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्य रुप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित रहे, उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, जिला अध्यक्ष विजय परमार, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद और रवि मेहता भी मौजूद रहे. आक्रोश रैली शेर ए पंजाब से DC Office तक निकाली गई. जहां सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के 'लॉक' प्रिय मुख्यमंत्री हैं. जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से केवल संस्थानों पर Lock लगाने का काम कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहला Budget अभी पेश नहीं हुआ पर सरकार का हाल ऐसा लग रहा है कि सरकार का लास्ट ईयर चल रहा है. पब्लिक सड़कों पर हैं और लोगों में निराशा का माहौल है. इतनी निराशा जनता में हमने आज तक नहीं देखी.

BJP protest rally in Shimla
रैली में मौजूद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य बीजेपी नेता.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 25 सालों में मैंने हिमाचल प्रदेश में इतना निराशा का माहौल नहीं देखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 11 दिसंबर 2022 को हुआ और 12 दिसंबर से इस सरकार ने बदला बदली के साथ काम करना शुरू कर दिया. हमने सोचा कि यह अनुचित काम गवर्नमेंट से गलती से हो गया है. पर जब हमने सरकार से बात की तो हमने यह देखा कि गवर्नमेंट ने ये काम सोच समझकर किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के एडवाइजर कौन हैं. आज प्रदेश में 620 से ज्यादा Government Institution बंद हो चुके हैं. 19 डिग्री कॉलेज बंद कर दिए हैं और 286 स्कूल बंद हो गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने सारे संस्थानों को गरीबों के हक में खोला था. इस कांग्रेस सरकार ने संस्थानों को बंद कर दिया. इसका अर्थ यही है कि यह सरकार गरीबों के पक्ष में नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है. हिमाचल एक छोटा सा प्रदेश है और यहां एक Deputy CM बनाने की क्या जरूरत पड़ गई. शायद इसी का नाम सरकार के लिए व्यवस्था परिवर्तन है. मुख्यमंत्री सुक्खू आपने साथी मित्रों को कैबिनेट रैंक की पोस्ट देने के मगन हैं और इनकी पार्टी के नेता अभी अपनी Posting के इंतजार में ही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की स्थिति स्थिर नहीं है. जिस प्रकार से इस सरकार के विधायक अपनी सरकार के खिलाफ भी बोल रहे हैं ये चीजें ठीक नहीं लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र में जनहित मुद्दों पर होगी बात, जनविरोधी फैसलों का होगा विरोध: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.