शिमला: भाजपा के नव निवार्चित विधायकों ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Chief Minister Jairam Thakur) से ओक ओवर में मुलाकात की. इस दौरान हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के बारे में मंथन किया गया. जयराम ठाकुर ने नव निवार्चित विधायकों के पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही आने वाले दिनों में भाजपा विधायक दल की बैठक के बारे में भी इसमें विचार विर्मश किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने वालों में शिमला में पूर्व मंत्री और जसवां परागपुर से नव निवार्चत विधायक विक्रम ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल, बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल के अलावा भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे. मुख्यमंत्री ने नव निवार्चित विधायकों के साथ बैठकर कर पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में चर्चा की.(Himachal BJP MLAs meeting).
बता दें कि भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है. जिसके लिए हाईकमान की हरी झंडी का इंतजार है. इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें भाजपा विधायक दल के नेता का भी चुनाव किया जाना है जो कि सदन में विपक्ष का नेता हो. संख्या बल के हिसाब से देखें तो विपक्ष के नेता के लिए भाजपा के पास जरूरी विधायक हैं. इस तरह भाजपा के लिए विपक्ष के नेता का दर्जा मिलना तय है. लेकिन इसके लिए पहले विधायक दल की बैठक होगी. ऐसे में अगले कुछ दिनों में यह बैठक होगी.
भाजपा को इस बार मिली हैं 25 सीटें: हिमाचल के चुनाव में भाजपा सता से बाहर हुई है. इस बार भाजपा 25 सीटें ही चुनाव में जीत पाई है. जबकि 2017 के चुनाव में भाजपा को 44 सीटें मिली थीं. ऐसे में इस बार भाजपा को पिछले चुनाव से 19 सीटें कम आईं है जबकि कांग्रेस की सीटें बीते चुनाव में 21 थीं, जो कि अब लगभग दुगनी यानी 40 हो गई है.
इस चुनाव में भाजपा के कई बड़े नेता भी चुनाव हारे हैं. जयराम सरकार के 8 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. इस बैठक में पार्टी की हार के लिए जिम्मेवार कुछ कारणों पर भी मंथन किया गया. पार्टी के अंदर बगावत की वजह से भी इस बार विधानसभा में प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भितरघात करने वालों को लेकर भी पार्टी कार्रवाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सुक्खू और अग्निहोत्री