शिमला: लोकसभा चुनाव के साथ ही बीजेपी में अमित शाह के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसको लेकर पार्टी मुख्यालय दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक जारी है. दो दिनों तक होने वाली इस बैठक में पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो होंगे, जबकि अगले दिन सभी प्रदेशों के महामंत्री बैठक में शामिल होंगे.
भाजपा मुख्यालय में होने वाली बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी चर्चा हो सकती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में हिमाचल से दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सबसे आगे हैं. जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी नेताओं में माने जाते हैं और वर्मन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा रहे है. इसके अलावा नड्डा लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में अपने क्षमताओं को दिखा चुके है. ऐसे में जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने लगभग तय माना जा रहा है.
भाजपा के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले बूथ स्तर से लेकर प्रदेश अध्यक्षों तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति होती है, जिसमें लंबा समय लगता है. ऐसी स्थिति में भाजपा के संविधान के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के पास यह अधिकार होता है कि तब तक पार्टी के कार्यों को सुचारू रूप से चलने के लिए कार्यसमिति सहमति से कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की चार नदियों के बेसिन पर 26 फीसदी बढ़ा स्नो कवर, 8 साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी