ETV Bharat / state

संकट की घड़ी में कांग्रेस को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए: त्रिलोक जम्वाल

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बयान पर प्रदेश बीजेपी महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने पलटवार किया है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है.

bjp leader attacks  congress leader rajendra rana
त्रिलोक जम्वाल, बीजेपी नेता
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:25 PM IST

शिमला: प्रदेश बीजेपी के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा सरकार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर को हिमाचल की जनता की फिक्र है. सरकार धरातल पर काम कर रही है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा का कहना है कि चंडीगढ़ और दिल्ली के हिमाचल भवनों में प्रदेश के आईएएस और एचएएस के बच्चों व रिश्तेदारों का कब्जा है. यह पूरी तरह गलत और निराधार है. राजेंद्र राणा को पहले धरातल पर जाकर स्वयं स्थिति को देखना चाहिए और बाद में बयानबाजी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल भवन चंडीगढ़ में कुल मिलाकर 5 बच्चे रह रहे हैं और वह सारे आम परिवारों से हैं. संकट की इस घड़ी में कांग्रेस के नेताओं को इन बच्चों का ख्याल रखना चाहिए था न की राजनीति करनी चाहिए थी. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाउन चल रहा है. इन परिस्थितियों में सरकारी कर्मचारियों की भी छुट्टी है. लॉकडाउन की वजह से सरकारी गाड़ियां भी नहीं चल रही है. ऐसे में अधिकारियों के बच्चे और रिश्तेदार हिमाचल भवन कैसे पहुंच सकते हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकन के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार जनता और अफसरों के संपर्क में हैं. महामारी के खिलाफ हम ये जंग जरूर जीतेंगे. कांग्रेस कोरोना महामारी पर राजनीति कर अपना चेहरा असली चेहरा दिखा रही है.

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है. कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता समझदार है. कांग्रेस नेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए और इस प्रकार की ओछी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

शिमला: प्रदेश बीजेपी के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा सरकार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर को हिमाचल की जनता की फिक्र है. सरकार धरातल पर काम कर रही है.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा का कहना है कि चंडीगढ़ और दिल्ली के हिमाचल भवनों में प्रदेश के आईएएस और एचएएस के बच्चों व रिश्तेदारों का कब्जा है. यह पूरी तरह गलत और निराधार है. राजेंद्र राणा को पहले धरातल पर जाकर स्वयं स्थिति को देखना चाहिए और बाद में बयानबाजी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल भवन चंडीगढ़ में कुल मिलाकर 5 बच्चे रह रहे हैं और वह सारे आम परिवारों से हैं. संकट की इस घड़ी में कांग्रेस के नेताओं को इन बच्चों का ख्याल रखना चाहिए था न की राजनीति करनी चाहिए थी. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाउन चल रहा है. इन परिस्थितियों में सरकारी कर्मचारियों की भी छुट्टी है. लॉकडाउन की वजह से सरकारी गाड़ियां भी नहीं चल रही है. ऐसे में अधिकारियों के बच्चे और रिश्तेदार हिमाचल भवन कैसे पहुंच सकते हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकन के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार जनता और अफसरों के संपर्क में हैं. महामारी के खिलाफ हम ये जंग जरूर जीतेंगे. कांग्रेस कोरोना महामारी पर राजनीति कर अपना चेहरा असली चेहरा दिखा रही है.

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है. कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता समझदार है. कांग्रेस नेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए और इस प्रकार की ओछी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.