शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश में कपड़े का मास्क बनाने और जरूरतमंदों को इसके वितरण का कार्य प्राथमिकता और तीव्र गति से किया जा रहा है.
हिमाचल में मास्क बनाने का कार्य महिला मोर्चा के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में करीब 3,37,995 लाख मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांटे गए हैं. प्रदेश में बनाए जा रहे मास्क और जरूरतमंदों को इसके वितरण के मॉडल की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी प्रशंसा की है.
वहीं, अन्य राज्यों को हिमाचल से प्रेरणा लेने की सलाह दी है. बिंदल ने बताया कि हिमाचल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिला मोर्चा द्वारा स्थानीय लोगों को मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा की सदस्य डिजिटल माध्यम से मास्क बनाने के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान कर रही हैं.
कोरोना महामारी के कारण चल रहे संकट के दृष्टिगत वर्तमान में लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद अगले 2 माह तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. ऐसे में घर-घर जाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.