मन की बात के 74वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी यानी रविवार को 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह 'मन की बात' का 74वां संस्करण होगा.
आज से वाराणसी में 2 दिन रहेंगे नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास के तहत वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह संगठन के कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह का तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा आज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को पार्टी के अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पुडुचेरी और तमिलनाडु जाएंगे. शाह कराईकल में BJP की पुडुचेरी कोर समिति की बैठक में भाग लेंगे.
सोलन दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
सीएम जयराम ठाकुर सोलन जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बद्दी को करोड़ों की सौगत देंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम 10.55 बजे मन की बात कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे.
ऊना दौरे पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार को ऊना दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक अनुराग ठाकुर सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
सोलन दौरे पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोलन जिले के दौरे पर रहेंगे. राज्य विद्युत परिषद पदोन्नत कनिष्ट अभियंता एवं सहायक अभियंता संघ के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे. इस दौरान कर्मचारी मांगों को उनके सामने रखेंगे.
PSLV-C51 की लॉन्चिंग आज
PSLV-C51 की लॉन्च रिहर्सल पूरी, आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट में होगी लॉचिंग, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए होगी मददगार.
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव आज
गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों के लिए रविवार को मतदान कराया जाएगा. मतगणना 2 मार्च को होगी. कुल 8,473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इनमें नगरपालिकाओं में 2,720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4,773 सीटे शामिल हैं. इन चुनावों के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मेरठ में करेंगे किसान महापंचायत करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी पश्चिम यूपी में अपनी पहली किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रही है. महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता किसानों को संबोधित करेंगे.
आज वाराणसी जाएंगे यूपी के CM योगी
सीएम योगी आज वाराणसी पहुंचेंगे. यहां से वह प्रदेशव्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करेंगे. सीएम संचारी रोग नियंत्रण एवं कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ के जिले के चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से करेंगे. इस दौरान सीएम स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले का भी अवलोकन करेंगे.
इंदौर में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाखों दीप दान कर होगी बजरंगबली का आरती, 16 लाख दीपों का होगा दान.
बिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज कार्यशाला आजोयित
बिहार में भाजपा प्रदेश कार्यलय में चुनाव आयोग सेल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें संगठन महामंत्री नागेन्द्र, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, खनन और भूतत्व मंत्री जनक राम, पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर और विधायक नन्द किशोरे यादव और अरुण सिन्हा मौजूद रहेंगे. यह आयोजन प्रदेश कार्यालय दफ्तर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
आम यात्रियों के लिए खुल जाएगा लेह-श्रीनगर हाईवे
आम यात्रियों के लिए खुल जाएगा लेह-श्रीनगर हाईवे, जम्मू-कश्मीर सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने की इजाजत, फिर से वाहनों की भीड़ भाड़ आएगी नजर.
आज से बिहार इंटर परीक्षा की कॉपी की जांच शुरू
बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है. इंटर मूल्यांकन 28 फरवरी से आठ मार्च और मैट्रिक मूल्यांकन पांच से 17 मार्च तक चलेगा. यह जानकारी बोर्ड द्वारा सभी मूल्यांकन केंद्रों को दे दी गई है. हर जिले में उत्तरपुस्तिका की संख्या के अनुसार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
हेजल कीच का जन्मदिन आज
हेजल कीच का आज जन्मदिन है. हेजल एक भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं, उन्हें हिंदी सिनेमा में बॉडीगार्ड से पहचान मिली थी. साल 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह संग शादी रचाई थी.
ये भी पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम, 1960 में बॉर्डर पुलिस ने किया था नामकरण