बीजेपी की कार्यसमिति का आखिरी दिन
धर्मशाला में हिमाचल बीजेपी की कार्यसमिति का आखिरी दिन. सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम का समापन करेंगे. आज बैठक में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को लेकर बैठक में चर्चा होगी. इस दौरान प्रदेश में शुरू होने जा रहे प्रशिक्षण शिविरों को लेकर चर्चा की जाएगी.
जेपी नड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विजयपुर में पत्रकारों से बातचीत करेंगे. नड्डा धर्मशाला में संगठन की बैठकों में हिस्सा लेने के बाद वीरवार शाम को घर पहुंचे. जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
आज किन्नौर दौरे पर रहेंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज किन्नौर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राज्यपाल देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. राज्यपाल विश्वभारती के 'रेक्टर' भी हैं.
लालू यादव की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज जेल से बाहर आ सकते हैं. उनकी जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो रही है. सबकी नजरें लालू के बेल पर टिकी हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट में दिशा रवि की याचिका पर सुनवाई
किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में दिशा रवि की याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.
दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरान मोहन भागवत गंगा आरती में शामिल होंगे इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के शिविर में गंगा की निर्मलता को लेकर बातचीत कर सकते हैं..
नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के सीएम
मध्य प्रदेश के कई जिलों में नर्मदा जयंती पर धार्मिक आयोजन. जबलपुर के ग्वारीघाट में एक विशेष आयोजन में जलाई जाएगी लगभग 12 फीट लंबी अगरबत्ती. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कई आयोजन में होंगे शामिल.
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
आज छत्रपति शिवाजी की आज जयंती है. उनकी वीर गाथाओं का जिक्र इतिहास में हमेशा से होता रहा है. उन्होंने 1670 में मुगलों की सेना के साथ जमकर लोहा लिया था. सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम भी लहराया था. आज देशभर में कार्यक्रम होंगे.
तमिल फिल्म 'चक्र' 19 फरवरी को रिलीज होगी
दक्षिण भारत के लोकप्रिय कलाकारों विशाल और श्रद्धा श्रीनाथ अभिनीत तमिल फिल्म चक्र आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी संस्करण का नाम चक्र का रक्षक है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें
ये भी पढ़ें: बंगाल में ममता बनर्जी का जाना और बीजेपी का आना तय, 200 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी: जेपी नड्डा