बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज धर्मशाला में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने के लिए नड्डा सुबह 8:30 बजे दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. कांगड़ा हवाई अड्डे से सर्किट हाउस और फिर धर्मशाला के एक निजी होटल में सुबह 11:00 बजे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करेंगे. बैठक में हिस्सा लेकर जगत प्रकाश नड्डा 18 फरवरी की शाम को ही दिल्ली लौट जाएंगे.
किसानों का रेल रोको अभियान
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल रेल रोको अभियान 12 बजे से 3-4 बजे तक रहेगा. हम तो रेल चलाने की बात कर रहे हैं. अगर रेल रोकेंगे तो संदेश देंगे कि रेल चले. गांव के लोग अपने हिसाब से रेल रोको अभियान का संचालन कर लेंगे.
रेल रोको अभियान, उत्तर रेलवे की तैयारी पूरी
किसानों के रेल रोको अभियान को लेकर उत्तर रेलवे की तैयारी पूरी कर ली है. रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टी से अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की है. रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनी तैनात कर ली है.
असम में योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम में योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा
गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. शाह सुबह 10:30 बजे कोलकाता के भारत सेवा आश्रम संघ से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे नामखाना पहुंचेंगे और परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इंद्रा मैदान में शाह जनसभा को संबोधित करेंगे.
किसान संघर्ष पद यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर जबरन प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. प्रभारी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव भी होंगे शामिल. सागर ग्रामीण कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.
रोजगार की बेहतरी के लिए ऋण वितरित करेंगे मध्य प्रदेश के सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके रोजगार की बेहतरी के लिए ऋण वितरण करेंगे. भोपाल के मिंटो हाल में कल दोपहर 12 बजे आयोजित होने वर्चुअल कार्यक्रम में चौहान योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे.
उत्तर प्रदेश का बजट सत्र आज से
उत्तर प्रदेश का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. 22 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. योगी सरकार इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी.
दिल्ली लाया जाएगा कैप्टन सतीश शर्मा का पार्थिव शरीर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा. बुधवार को गोवा में उनका निधन हो गया. शुक्रवार को कैप्टन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रामोजी फिल्म सिटी में सैर कर सकेंगे पर्यटक
आज से रामोजी फिल्म सिटी खुलने जा रहा है. पर्यटक अब फिल्म सिटी में सैर कर सकेंगे. इसके लिए पर्यटकों को कोविड-19 से जुड़ी सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन करना होगा. कोरोना के चलते पिछले साल मार्च में फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
चेन्नई में आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इसमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और 3 एसोसिएट देशों से हैं. 2021 में होने वाले आईपीएल के लिए 1114 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर्ड कराए थे जिसमें 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता की कटेगी जेब, फलों और सब्जियों के बढ़ेंगे दाम