शिमला: गुरुवार को राजधानी शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, लेकिन शाम को नगर निगम की लापरवाही सामने आई. समारोह में झांकियों में लगाए गए कागज, लकड़ियों सहित अन्य सामान को गाड़ियों से निकालकर चौड़ा मैदान में लगी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे फेंक दिया गया. जिसकी जानकारी भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित को लगी तो वो रात को ही मौके पर धरना देने पहुंच गए.
रात 1 बजे तक धरना: रवि कुमार दलित ने रात करीब 1 बजे तक भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के आगे धरना दिया. उनके धरने पर बैठने के बाद रात 1 बजे नगर निगम के कर्माचरियों मौके पर पहुंचे और साफ-सफाई की. रवि कुमार ने बताया कि अंबेडकर चौक पर जहां पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है, वहां पर गंदगी को डाला गया. जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली हम तुरंत अंबेडकर चौक पहुंचे और वहां पर धरना देकर विरोध किया.
सविधान निर्माता का अपमान: रवि कुमार ने बताया पुलिस मौके पर पहुंची और जो ठेकेदार यह काम करा रहा था उसे भी बुलाया गया. रात को करीब 1 बजे तक साफ-सफाई जब तक नहीं हुई. तब तक हम वहां पर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि ये संविधान निर्मााता का अपमान है और गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी तस्वीरें कई सवाल उठाती है. नगर निगम कर्मियों के साफ सफाई करने के बाद ही रवि कुमार वहां से गए.
ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग: उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन आंखें मूंदकर सोया हुआ था. यह संविधान निर्माता का अपमान है. जल्द इसमें शामिल नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए, नहीं तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शिमला प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार की होगी.
ये भी पढे़ं : Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ