ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra in Himachal: मलोट में बोले राहुल- हिमाचलवासी करते हैं सुखविंदर सिंह से प्यार, CM सुनते हैं जनता की आवाज - rahul gandhi news

हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ की. राहुल गांधी ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता हैं. हिमाचल की जनता सुखविंदर सिंह से प्यार करती है. (Bharat Jodo Yatra in Himachal) (Rahul Gandhi praised CM Sukhvinder)

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 6:07 AM IST

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल की जनता सुखविंदर सिंह से प्यार करती है. कारण ये है कि सीएम आम जनता की आवाज सुनते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ये देखकर अच्छा लगा कि प्रदेशवासी अपने सीएम से बहुत प्यार करते हैं.

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर इलाके से शुरू हुई थी. कड़ाके की सर्दी के बीच ये यात्रा शाम साढ़े छह बजे के करीब मलोट में संपन्न हुई. यहां जनसभा रखी गई थी. जनसभा में राहुल गांधी ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है, लेकिन यहां चलना आसान है क्योंकि यहां के लोग शांति के प्रतीक हैं.

भारत जोड़ो यात्रा को हिमाचल प्रदेश के लोगों का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल के लोगों में आपसी भाईचारा है. राज्य का समृद्ध इतिहास है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से आरंभ होकर कई राज्यों से गुजरी. अब यह 30 जनवरी को कश्मीर में संपन्न होगी. इस दौरान लगभग 3570 किमी की पैदल यात्रा होगी. यात्रा में प्रतिदिन 25-30 किमी का सफर पैदल किया जाता है, लेकिन इससे मुझे कोई थकान नहीं होती. राहुल गांधी ने कहा कि देश में भाषा, धर्म व जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि असली मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की जा रही. इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा आरंभ की है, जिससे महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर बात शुरू हुई.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है. प्रदेश में नई सरकार के गठन के एक महीने के भीतर ही सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह और एक लाख रोजगार प्रदान करने पर भी गंभीरता के साथ प्रयास आरंभ कर दिए हैं. इसके लिए मंत्रिमंडलीय उप-समितियों का गठन किया गया है. समितियां एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगी.

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने सभी वायदे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीत का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए अन्य राज्यों के चुनावों में भी जीत का परचम लहराएगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ओपीएस की गारंटी को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है तथा बाकी वायदों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.

इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कैबिनेट मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, चंद्र कुमार, जगत सिंह नेगी, हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक, पंजाब कांग्रेस के नेता, पार्टी कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: यंग मिनिस्टर लिपटे रहे गर्म कपड़ों में, भारत जोड़ो यात्रा में छाई रही राहुल की व्हाइट टी-शर्ट

शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल की जनता सुखविंदर सिंह से प्यार करती है. कारण ये है कि सीएम आम जनता की आवाज सुनते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ये देखकर अच्छा लगा कि प्रदेशवासी अपने सीएम से बहुत प्यार करते हैं.

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर इलाके से शुरू हुई थी. कड़ाके की सर्दी के बीच ये यात्रा शाम साढ़े छह बजे के करीब मलोट में संपन्न हुई. यहां जनसभा रखी गई थी. जनसभा में राहुल गांधी ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है, लेकिन यहां चलना आसान है क्योंकि यहां के लोग शांति के प्रतीक हैं.

भारत जोड़ो यात्रा को हिमाचल प्रदेश के लोगों का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल के लोगों में आपसी भाईचारा है. राज्य का समृद्ध इतिहास है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से आरंभ होकर कई राज्यों से गुजरी. अब यह 30 जनवरी को कश्मीर में संपन्न होगी. इस दौरान लगभग 3570 किमी की पैदल यात्रा होगी. यात्रा में प्रतिदिन 25-30 किमी का सफर पैदल किया जाता है, लेकिन इससे मुझे कोई थकान नहीं होती. राहुल गांधी ने कहा कि देश में भाषा, धर्म व जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि असली मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की जा रही. इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा आरंभ की है, जिससे महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर बात शुरू हुई.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है. प्रदेश में नई सरकार के गठन के एक महीने के भीतर ही सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह और एक लाख रोजगार प्रदान करने पर भी गंभीरता के साथ प्रयास आरंभ कर दिए हैं. इसके लिए मंत्रिमंडलीय उप-समितियों का गठन किया गया है. समितियां एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगी.

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने सभी वायदे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीत का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए अन्य राज्यों के चुनावों में भी जीत का परचम लहराएगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ओपीएस की गारंटी को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है तथा बाकी वायदों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.

इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कैबिनेट मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, चंद्र कुमार, जगत सिंह नेगी, हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक, पंजाब कांग्रेस के नेता, पार्टी कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: यंग मिनिस्टर लिपटे रहे गर्म कपड़ों में, भारत जोड़ो यात्रा में छाई रही राहुल की व्हाइट टी-शर्ट

Last Updated : Jan 19, 2023, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.