शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड काउंसलिंग के शेड्यूल में बदवाल किया है. नया शेड्यूल एचपीयू की ओर से जारी कर दिया गया है. बीएड कॉउंसलिंग के शेड्यूल में यह बदलाव पहली सूची को जारी करने में हुई देरी की वजह से किया गया है. एचपीयू की ओर से आज बीएड के पहले चरण की काउंसलिंग की सूची जारी कर दी जाएगी.
इस सूची के तहत जिन छात्रों को 14 से 17 जनवरी तक आबंटित कॉलेज में दाखिले के लिए रिपोर्ट करना होगा. पहली सूची समय पर जारी ना होने की वजह से एचपीयू को पूरे शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है. काउंसलिंग के दूसरे चरण में एचपीयू से 21 से 22 जनवरी तक का समय छात्रों को अपने पसंद के कॉलेज का विकल्प भरने के लिए दिया जाएगा. इस राउंड की काउंसलिंग की आबंटन सूची 23 जनवरी को जारी की जाएगी जिसके बाद 24 से 27 जनवरी तक का समय छात्रों को आबंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए दिया जाएगा.
तीसरे चरण की काउंसलिंग की बात की जाए तो इसके तहत 30 जनवरी से 2 फरवरी तक का समय छात्रों को जिस कॉलेज में वह प्रवेश पाना चाहते हैं उसका विकल्प भरने के लिए दिया जाएगा. इसके बाद 3 फरवरी को आबंटन की सूची जारी की जाएगी. इस आबंटन सूची में कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को 4 से 6 फरवरी के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.