ETV Bharat / state

लापरवाही के कारण बढ़ रही है आंखों की बीमारी, मोबाइल की वजह से बच्चों पर भी पड़ रहा बुरा असर

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 5:56 AM IST

डिजिटल होती तकनीक में आज हर आदमी स्मार्ट फोन और कम्प्यूटर का अधिक प्रयोग कर रहा है. कल वर्ल्ड आई साइट डे के मौके पर ठियोग में भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ठियोग अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में आंखों के मरीजों और अन्य लोगों को आंखों की देखरेख के बारे में जानकारी दी गई.

awareness program was organized in Theog on World eye site day

शिमला: भारत मे सबसे अधिक आंखों की बीमारी सफेद मोतिया बिंद और समय पर इलाज न करने की वजह से बढ़ रही है. कल वर्ल्ड आई साइट डे था. हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरूवार को आंखों से संबंधित बीमारियों और उसके इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

पूरी दुनिया मे इस दिन लोगों को आंखों के महत्व के बारे में बताया जाता है. इस दुनिया के रंगों को देखने के लिए आंखे हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है. इसके बिना दुनिया बेरंग है. दुनिया में एक से एक रंग है. प्रकृति की सुंदरता है, जिसको केवल आंखों से निहारा जा सकता है, लेकिन हमारी इस दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जिनकी आंखों मे रोशनी नहीं हैं. उनके लिए दुनिया का एक ही रंग है. आंखे हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में से एक हैं. इसलिए इनकी खास देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है.

वीडियो.

डिजिटल होती तकनीक में आज हर आदमी स्मार्ट फोन और कम्प्यूटर का अधिक प्रयोग कर रहे है. आंखों की देखरेख के लिए ठियोग में भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ठियोग अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में आंखों के मरीजों और अन्य लोगों को आंखों की देखरेख के बारे में जानकारी दी गई.

ठियोग अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप टेक्टा ने कहा कि आंखों की देखरेख हर आदमी के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि उम्र के साथ हर आदमी को सफेद और काले मोतिया होता है, लेकिन अगर समय-समय पर लोग आंखों का चेकअप करें तो इन रोगों से बचा जा सकता है. बच्चों और आम लोगों में बढ़ रही मोबाइल की लत से बचने की भी उन्होंने सलाह दी और कहा कि जितना अधिक हो सके बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से बच्चों की आंखे ड्राई हो जाती है और गर्दन की दर्द और मानसिक परेशानी का कारण भी इससे ज्यादा हो जाता है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए मोबाइल का कम प्रयोग और लोगों को साल में एक दो बार नियमित रूप से आंखों का चेकअप कराना चाहिए. बता दे कि विश्व मे 36 मिलियन लोग है जो देख नहीं पाते हैं. मध्यम या गंभीर दूरी दृष्टि दोष वाले 217 मिलियन लोग अंधेपन और एमएसवीआई वाले लोगों में से 124 मिलियन लोगों में अपवर्तक त्रुटियां हैं. 65 मिलियन लोगों में मोतियाबिंद है.

इन लक्षणों को न करें अनदेखाः

  • अक्सर मूविंग स्पॉट (आई फ्लोटिंग्स) नजर आना
  • ब्लैक और ग्रे डॉट्स दिखना
  • टेढी-मेढ़ी लाइनें दिखना
  • मकड़ी के जाले जैसा दिखना
  • गोल-गोल शेप दिखना
  • दूर की चीजें धुंधली दिखना

क्या है इलाज
आंखों की बीमारियों के इलाज के लिए आई-ड्रॉप्स के अलावा चश्मा लगाने की सलाह दी जाती है. कई लोग चश्मे की बजाय लेंस लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि तमाम लोगों को चश्मा लगाना पसंद नहीं होता है. यह फिर असुविधाजनक लगता है. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी की जाती है.

  • आंखों से जुड़ी ऊपर दी गए कोई भी समस्या होने पर चश्मा पहनना होता है. चश्मा खरीदते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें:
  • चश्मे का लेंस और फ्रेम आरामदायक और अच्छी तरह फिट होना चाहिए.
  • फ्रेम वजन में कम हो और नाक और कान पर ज्यादा दबाव न डालता हो.
  • चश्मा ऐसा हो कि आंख को पूरी तरह कवर कर ले.

कब बदलें चश्मा:

  • 6 महीने में चेकअप के बाद बच्चों का चश्मा बदलवा देना चाहिए.
  • सामान्य शख्स 1 साल में चश्मा बदल ले तो अच्छा रहता है.
  • शुगर के मरीजों को 6 महीने से 1 साल के अंतराल पर चेकअप कराना चाहिए और जरूरत हो तो चश्मा बदलवाना चाहिए.

शिमला: भारत मे सबसे अधिक आंखों की बीमारी सफेद मोतिया बिंद और समय पर इलाज न करने की वजह से बढ़ रही है. कल वर्ल्ड आई साइट डे था. हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरूवार को आंखों से संबंधित बीमारियों और उसके इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

पूरी दुनिया मे इस दिन लोगों को आंखों के महत्व के बारे में बताया जाता है. इस दुनिया के रंगों को देखने के लिए आंखे हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है. इसके बिना दुनिया बेरंग है. दुनिया में एक से एक रंग है. प्रकृति की सुंदरता है, जिसको केवल आंखों से निहारा जा सकता है, लेकिन हमारी इस दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जिनकी आंखों मे रोशनी नहीं हैं. उनके लिए दुनिया का एक ही रंग है. आंखे हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में से एक हैं. इसलिए इनकी खास देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है.

वीडियो.

डिजिटल होती तकनीक में आज हर आदमी स्मार्ट फोन और कम्प्यूटर का अधिक प्रयोग कर रहे है. आंखों की देखरेख के लिए ठियोग में भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ठियोग अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में आंखों के मरीजों और अन्य लोगों को आंखों की देखरेख के बारे में जानकारी दी गई.

ठियोग अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप टेक्टा ने कहा कि आंखों की देखरेख हर आदमी के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि उम्र के साथ हर आदमी को सफेद और काले मोतिया होता है, लेकिन अगर समय-समय पर लोग आंखों का चेकअप करें तो इन रोगों से बचा जा सकता है. बच्चों और आम लोगों में बढ़ रही मोबाइल की लत से बचने की भी उन्होंने सलाह दी और कहा कि जितना अधिक हो सके बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से बच्चों की आंखे ड्राई हो जाती है और गर्दन की दर्द और मानसिक परेशानी का कारण भी इससे ज्यादा हो जाता है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए मोबाइल का कम प्रयोग और लोगों को साल में एक दो बार नियमित रूप से आंखों का चेकअप कराना चाहिए. बता दे कि विश्व मे 36 मिलियन लोग है जो देख नहीं पाते हैं. मध्यम या गंभीर दूरी दृष्टि दोष वाले 217 मिलियन लोग अंधेपन और एमएसवीआई वाले लोगों में से 124 मिलियन लोगों में अपवर्तक त्रुटियां हैं. 65 मिलियन लोगों में मोतियाबिंद है.

इन लक्षणों को न करें अनदेखाः

  • अक्सर मूविंग स्पॉट (आई फ्लोटिंग्स) नजर आना
  • ब्लैक और ग्रे डॉट्स दिखना
  • टेढी-मेढ़ी लाइनें दिखना
  • मकड़ी के जाले जैसा दिखना
  • गोल-गोल शेप दिखना
  • दूर की चीजें धुंधली दिखना

क्या है इलाज
आंखों की बीमारियों के इलाज के लिए आई-ड्रॉप्स के अलावा चश्मा लगाने की सलाह दी जाती है. कई लोग चश्मे की बजाय लेंस लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि तमाम लोगों को चश्मा लगाना पसंद नहीं होता है. यह फिर असुविधाजनक लगता है. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी की जाती है.

  • आंखों से जुड़ी ऊपर दी गए कोई भी समस्या होने पर चश्मा पहनना होता है. चश्मा खरीदते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें:
  • चश्मे का लेंस और फ्रेम आरामदायक और अच्छी तरह फिट होना चाहिए.
  • फ्रेम वजन में कम हो और नाक और कान पर ज्यादा दबाव न डालता हो.
  • चश्मा ऐसा हो कि आंख को पूरी तरह कवर कर ले.

कब बदलें चश्मा:

  • 6 महीने में चेकअप के बाद बच्चों का चश्मा बदलवा देना चाहिए.
  • सामान्य शख्स 1 साल में चश्मा बदल ले तो अच्छा रहता है.
  • शुगर के मरीजों को 6 महीने से 1 साल के अंतराल पर चेकअप कराना चाहिए और जरूरत हो तो चश्मा बदलवाना चाहिए.
Intro:विश्व आई साइट डे।भारत मे आंखों का इलाज समय पर न कराने से लोगों को हो रही बीमारी।सफेद मोतिया ओर काला मोतिया के मरीज सबसे ज्यादा।मोबाइल की वजह से बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर।Body:भारत मे सबसे अधिक आंखों की बीमारी सफेद मोतिया बिंद ओर समय पर इलाज न करने की वजह से बढ़ रही है।आज वर्ल्ड आई साइट डे है। हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरूवार को आंखों से संबंधित बीमारियों और उसके इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।पूरी दुनिया मे इस दिन लोगों को आँखों के महत्व के बारे में बताया जाता है।इस दुनिया के रंगों को देखने के लिए आंखे हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है इसके बिना दुनिया बेरंग है। दुनिया में एक से एक रंग है प्रकृति की सुंदरता है जिसको केवल आंखों से निहारा जा सकता है।लेकिन हमारी इस दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जिनकी आँखों मे रोशनी नही है।उनके लिए दुनिया का एक ही रंग है। आंखे हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में से एक हैं इसलिए इनकी खास देखभाल बहुत जरूरी है।


डिजिटल होती तकनीक में आज हर आदमी स्मार्ट फोन और कम्प्यूटर का अधिक प्रयोग कर रहे है आँखों की देखरेख के लिए ठियोग में भी एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ठियोग अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में आँखों के मरीजों ओर अन्य लोगों को आंखों की देखरेख के बारे में जानकारी दी गई। ठेयोग अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ दलीप टेक्टा ने कहा कि आँखों की देखरेख हर आदमी के लिए जरूरी है।उन्होंने कहा कि उम्र के साथ हर आदमी को सफेद और काले मोतिया होता है लेकिन अगर समय समय पर लोग आंखों का चेकअप करे जिससे इन रोगों से बचा जा सकता है।

बाईट,,, डॉ दलीप टेक्टा
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ठियोग

बच्चों और आम लोगों में बढ़ रही मोबाइल की लत से बचने की भी उन्होंने सलाह दी और कहा कि जितना अधिक हो सके बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि मोबाइल की वजह से बच्चों की आंखे ड्राई हो जाती है और गर्दन की दर्द और मानसिक परेशानी का कारण भी इससे ज्यादा हो जाता है।उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए मोबाइल का कम प्रयोग ओर लोगों को साल में एक दो बार नियमित रूप से आंखों का चेकअप कराना चाहिए।

बाईट,,,,डॉ दलीप टेक्टा
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ठियोगConclusion:आपको बता दे कि विश्व मे 36 मिलियन लोग जो अंधे हैं ।मध्यम या गंभीर दूरी दृष्टि दोष वाले 217 मिलियन लोग अंधेपन और एमएसवीआई वाले लोगों में से 124 मिलियन लोगों में अपवर्तक त्रुटियां हैं और 65 मिलियन लोगों में मोतियाबिंद है - 75% से अधिक सभी अंधेपन और एमएसवीआई से बचने योग्य है
253 मिलियन लोग दृष्टिहीन या दृष्टिहीन (2015 में)
निकट दृष्टि दोष वाले 1 बिलियन लोग
दृष्टिहीनता और दृष्टि दोष की संयुक्तता 1990 में 4.58% से घटकर 2015 में 3.37% हो गई है।
89% दृष्टिहीन लोग निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं मध्यम या गंभीर रूप से दृष्टिहीन लोगों में से 55% महिलाएं हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.