रामपुर/शिमला: उपमंडल रामपुर मुख्यालय के पाट बंगला मैदान में रविवार को क्षेत्र के सभी ऑटो और टैक्सियों को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान ड्राइवरों को एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.
एसडीएम रामपुर ने बताया जैसे ही टैक्सियां और ऑटो चलाने के निर्देश सरकार की ओर से मिलते हैं, उस के बाद ड्राइवरों को कोरोना संक्रमण का ख्याल रखते हुए शर्तों के साथ वाहन चलाने होंगे. ऑटो में सवारियां बिठाते हुए संक्रमण न हो इसे लेकर ऑटो के भीतर कुछ बदलाव के भी करने होंगे.
एसडीएम रामपुर ने ड्राइवरों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सब से सुरक्षित और कारगर तरीका सामाजिक दूरी, मास्क लगाना और समय-समय पर वाहनों को सेनिटाइज करना है. इस दौरान एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी पवार स्टेशन के अधिकारियों ने सभी वाहनों को सेनिटाइज करते हुए कोरोना के बचाव के टिप्स भी दिए.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कोरोना के किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोकने और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ऑटो और टैक्सी चालकों को जागरूक किया जा रहा है. वाहनों को सेनिटाइज करने के साथ उनमें अनावश्यक एवं संक्रमण में सहायक समझे जाने वाली चीजों को वाहनों से हटाने के भी निर्देश दिए हैं.
नाथपा झाकड़ी परियोजना महाप्रबंधक पीएस नेगी ने बताया की सभी टैक्सियों और ऑटो रिक्शाओं को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस दौरान ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को सफाई और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे वह कोविड -19 के संक्रमण को रोकने में भागीदारी निभा सकेेंगे.
वहीं, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष देवी सिंह बुशहरी ने बताया स्थानीय प्रशासन और जल विद्युत परियोजना निर्माताओं की ओर से वाहनों को सेनिटाइज करने के साथ जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. जिन का वह बखूबी पालन करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार संक्रमण ना फैले.
पढ़ें: लॉकडाउन में बढ़ा साइबर क्राइम, हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के 700 मामले दर्ज