रामपुर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला प्रवीण ठाकुर ने रामपुर में बुधवार को दिव्या कपूर आत्महत्या मामले को लेकर उनके परिजनों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही मामले की जांच कर जल्द सच्चाई सबके सामने होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर दिव्या के परिजनों के पास कोई और जानकारी है तो वह पुलिस को दे सकते हैं.
इस दौरान प्रवीन ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. वहीं, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें सुसाइड का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच कर ली गई है और वह दिव्या कपूर की ही है. उन्होंने बताया कि दिव्या का मोबाइल भी जांच के लिए भेजा गया है, उससे भी जानकारी निकलकर सामने आ सकती है.
एएसपी ने बताया कि इस मामले से संबंधित आरोपी अभी बेल पर है. उन्होंने कहा कि रामपुर में लगातार धरना प्रदर्शन हो रहा हैं. ऐसे में लोग लॉ एंड ऑर्डर का पालन करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीएसपी को लेकर जो उनके परिजनों की शिकायत है उस पर जांच की जाएगी. महिलाओं के मामले से संबंधित अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसपी शिमला को अवगत करवा दिया जाएगा.
वहीं, दिव्या कपूर को न्याय न मिलने को लेकर अब जनता सड़कों पर उतर रही है और निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. लोगों का कहना है कि दोषियों को जेल में डाला जाए और दिव्या को इंसाफ दिलवाया जाए. बता दें कि दिव्या कपूर ने बीते दिनों अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी, जिसको लेकर दिव्या ने मानसिक तौर से प्रताड़ना का आरोप लगाया था.