शिमला: कोरोना की वजह से प्रदेश में कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है. कार्यक्रमों का आयोजन ना होने की वजह से प्रदेश के कलाकारों को कोई काम नहीं मिल रहा है. काम ना मिलने की वजह से अब उन्हें अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. हालात यह हो गए हैं कि एक साल से कलाकारों के पास कोई काम नहीं है. सरकार भी लगातार आयोजनों पर रोक लगा रही है, जिसकी वजह से अब कलाकारों को कोई मंच भी नहीं मिल पा रहा है.
कोरोना में कार्यक्रम बंद होने से बेरोजगार हुए कलाकार
कार्यक्रम ना होने से सभी कलाकार घर में बिना काम के बेकार बैठने को मजबूर हो गए हैं. हालात दिन प्रतिदिन खराब हो रहे हैं और अब कलाकारों को अपना घर चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि कलाकार सरकार से यह मांग कर रहे है कि सरकार कार्यक्रमों को करवाने की अनुमति दे. कलाकारों का कहना है कि सरकार अपने कार्यक्रम और आयोजन तो करवा रही है लेकिन अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है जो सही नहीं है. सरकार इस बात की ओर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रही है कि कलाकार अपने परिवार का गुजर बसर कैसे करेंगे. यही वजह है कि कलकारों में सरकार के इस रवैये के प्रति रोष भी है.
सरकार के पास कलाकारों के लिए नहीं है कोई भी प्लान
शिमला के कलाकार संजय ठाकुर का कहना है कि पिछले एक सालों में कोई भी कलाकार कोई कार्यक्रम नहीं कर पाया है. मात्र कुछ एक कलाकारों को ही मंडी शिवरात्रि में मंच मिला था लेकिन बाकी सभी कलाकार घर बैठने को मजबूर हैं. उनके आर्थिक हालात भी बेहद खराब हो गए हैं. सरकार और विभाग के पास भी अभी तक ऐसा कोई प्लान नहीं है कि कलाकारों को किस तरह से मंच प्रदान किया जाए. उनका कहना है कि जिस तरह से राजनेता, राजनीतिक पार्टियां अपना चुनाव प्रचार कर रही है उसी तरह से सरकार को कलकारों के लिए भी मंच प्रदान करवाना चाहिए.
समाधान नहीं होता तो सरकार के पास जाकर बताएंगे समस्या
संजय ने कहना कि सरकार ने प्रदेश में होने वाले सभी मेलों पर रोक लगा दी है, जिससे कलाकारों की आमदनी होने के साथ ही अन्य लोगों की भी आमदनी होती थी. सरकार को चाहिए कि वह कोरोना नियमों का पालन करवाते हुए सभी तरह के कार्यक्रम करवाए. जिससे कलाकारों को फिर से काम मिल सके और वह अपना परिवार को पाल सकें. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को लेकर गौर नहीं करती और उनकी समस्या का समाधान नहीं करती है तो आने वाले समय में सभी कलाकार एकजुट होकर अपनी मांग को लेकर सरकार के समक्ष जाएंगे और सरकार को इसका समाधान करना होगा.
ये भी पढ़ें: नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी, 31 मार्च को 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों के लिए अधिसूचना जारी