ETV Bharat / state

बागवानों को मिल रहे सेब के अच्छे दाम, स्पर की पेटी 3500 में बिकी - himachal news

हिमाचल में सेब सीजन के शुरू होते ही बागवानों को अर्ली वैरायटी के अच्छे दाम मिल रहे हैं. सेब मंडियों में टाइडमैन के अलावा रॉयल, स्पर, पीयर सेब ने सेब मंडी में दस्तक दी है.

apple growers are getting good price of early variety apple
फोटो
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:21 PM IST

शिमला: हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बागवानों को सीजन के शरू होती ही सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. शिमला की भट्टाकुफर सेब मंडी में हर रोज हजारों सेब की पेटियां पहुंच रही हैं. टाइडमैन के अलावा रॉयल, स्पर, पीयर सेब ने सेब मंडी में दस्तक दी है.

बागवानों को सेब की अर्ली वैरायटी के दाम दो हजार रुपये से ऊपर मिल रहे हैं, जबकि पिछले साल सीजन में बंपर फसल हुई थी और बागवानों को प्रति पेटी 600 रुपये के दाम मिले थे. वहीं, साल इस बार स्पर की पेटी 3500 तक बिक रही है. रविवार को सेब मंडी में स्पर वैरायटी दो हजार से 3500 तक पेटी बिकी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, रॉयल सेब भी प्रति पेटी 2500 रुपये तक बिका. सीजन के शुरुआत में जिस तरप से बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे है. इससे उन्हें आगे भी सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. कोविड-19 के कारण विदेशों से सेब आयात की संभावना नहीं है और बाजार में जम्मू-कश्मीर से पहले हिमाचल का सेब पहुंचता है. इस बार प्रदेश में फसल भी कम है, लिहाजा बागवानों को सीजन में फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

आढ़तियों का मानना है कि इस बार फसल कम है और मांग ज्यादा रहेगी. जिससे बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे है. आढ़ती संयम सूद का कहना है कि बागवानों को अर्ली वैरायटी के सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. आने वाले समय मे भी दामो में कमी नहीं आएगी. हालांकि मजदूर न होने से उन्हें और बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें शिमला में सेब सीजन 15 जुलाई से शुरू हो गया है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार सेब काम हैं, ऐसे में बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. वहीं, सेब सीजन शुरू होने से पहले बागवानों को इस बात का डर सता रहा था कि कोरोना वायरस के चलते इस साल उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका अनुमान गलत साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें: सीमाएं खोलने पर पर्यटक पहुंच रहे शिमला, पहाड़ों की रानी घूमने आए 51 सैलानी

शिमला: हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बागवानों को सीजन के शरू होती ही सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. शिमला की भट्टाकुफर सेब मंडी में हर रोज हजारों सेब की पेटियां पहुंच रही हैं. टाइडमैन के अलावा रॉयल, स्पर, पीयर सेब ने सेब मंडी में दस्तक दी है.

बागवानों को सेब की अर्ली वैरायटी के दाम दो हजार रुपये से ऊपर मिल रहे हैं, जबकि पिछले साल सीजन में बंपर फसल हुई थी और बागवानों को प्रति पेटी 600 रुपये के दाम मिले थे. वहीं, साल इस बार स्पर की पेटी 3500 तक बिक रही है. रविवार को सेब मंडी में स्पर वैरायटी दो हजार से 3500 तक पेटी बिकी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, रॉयल सेब भी प्रति पेटी 2500 रुपये तक बिका. सीजन के शुरुआत में जिस तरप से बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे है. इससे उन्हें आगे भी सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. कोविड-19 के कारण विदेशों से सेब आयात की संभावना नहीं है और बाजार में जम्मू-कश्मीर से पहले हिमाचल का सेब पहुंचता है. इस बार प्रदेश में फसल भी कम है, लिहाजा बागवानों को सीजन में फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

आढ़तियों का मानना है कि इस बार फसल कम है और मांग ज्यादा रहेगी. जिससे बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे है. आढ़ती संयम सूद का कहना है कि बागवानों को अर्ली वैरायटी के सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. आने वाले समय मे भी दामो में कमी नहीं आएगी. हालांकि मजदूर न होने से उन्हें और बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें शिमला में सेब सीजन 15 जुलाई से शुरू हो गया है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार सेब काम हैं, ऐसे में बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है. वहीं, सेब सीजन शुरू होने से पहले बागवानों को इस बात का डर सता रहा था कि कोरोना वायरस के चलते इस साल उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका अनुमान गलत साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें: सीमाएं खोलने पर पर्यटक पहुंच रहे शिमला, पहाड़ों की रानी घूमने आए 51 सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.