शिमला: रोजगार जाने के बाद कोरोना संक्रमण की सबसे अधिक मार झेल रहे एपीएल व एपीएल टैक्सपेयर उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार की तरफ से करारा झटका मिला है. जून महीने से सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को 3 किलो कम आटा मिलेगा.
प्रदेश के 12.50 लाख से अधिक एपीएल कार्ड धारकों के कोटे में सरकार ने कटौती की है. जून महीने के कोटे में एपीएल उपभोक्ताओं को 14 किलो की जगह 11 किलो आटा ही मिलेगा. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने जून माह में डिपुओं में दी जाने वाला राशन का कोटा जारी कर दिया है.
साढ़े पांच किलो की जगह 6 किलो चावल मिलेंगे
जारी किए गए कोटे में सरकार ने आटे के कोटे में कटौती की है, लेकिन चावल के कोटे में आधा किलो चावल बढ़ोतरी भी की है. ऐसे में डिपुओं में उपभोक्ताओं को साढ़े पांच किलो की जगह 6 किलो चावल मिलेंगे.
अब जून में फिर से लोगों को सरकार ने झटका दे दिया
सरकार की राशन में की गई कटौती से कोरोना संकट काल में सरकारी राशन के डिपुओं पर निर्भर रहने वाले उपभोक्ताओं पर खासा असर पड़ेगा. मई माह में आटा बढ़ने से उपभोक्ता काफी खुश थे, लेकिन अब जून में फिर से लोगों को सरकार ने झटका दे दिया है.
डिपुओं में पहले सप्ताह तक राशन उपलब्ध होगा
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने जून महीने के डिपुओं में मिलने वाले राशन की एलोकेशन कर दी है. जून माह में उपभोक्ताओं को 11 किलो आटा और 6 किलो चावल मिलेंगे. डिपुओं में पहले सप्ताह तक राशन उपलब्ध होगा. इसके अतिरिक्त जून माह में गरीब परिवारों की ओर से दिया जा रहा निशुल्क राशन भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा से हिमाचल पहुंची थी अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप, कीमत कर देगी हैरान