शिमलाः बैंक का लोन न चुकाने पर शिमला की अलख प्रकाश गोयल यूनिवर्सिटी (APG University) के सामने संकट पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, निजी बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है. यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी की ओर से बैंक की किस्तें न चुकाने पर को करोड़ों रुपये की रकम चुकानी है. बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस और ट्रस्ट की जमीन को नीलाम करने की बात कही जा रही है.
बैंक को रकम अदा नहीं कर सका यूनिवर्सिटी ट्रस्ट
बैंक ने यूनिवर्सिटी ट्रस्ट को 60 दिन में बकाया राशि और उस पर लगने वाले ब्याज को भरने के लिए कहा गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ट्रस्ट इस रकम को अदा नहीं कर सका. इस पर बैंक की ओर से यूनिवर्सिटी की ट्रस्ट की संपत्ति रख कर ली गई है. ट्रस्ट को बैंक को बकाया राशि चुकानी है. यूनिवर्सिटी ट्रस्ट की संपत्ति की नीलामी 31 जुलाई को होनी है. यूनिवर्सिटी ट्रस्ट को बैंक का 39 करोड़, 21 लाख, 50 हजार 736 रुपये बकाया भुगतान करना है.
यूनिवर्सिटी की सफाई
इस मामले पर एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला (APG Shimla University) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि लोन संबंधी कार्य विश्वविद्यालय ट्रस्ट और बैंक के बीच का मसला है. इससे न तो विद्यार्थियों को कोई नुकसान होगा और न ही विश्वद्यालय स्टाफ को.
उन्होंने कहा कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय (APG Shimla University) 200 करोड़ से अधिक रुपये से निर्मित बेहतरीन कैंपस है और उसका इंफ्रास्ट्रक्चर अव्वल दर्जे का है. विश्वविद्यालय के ट्रस्ट को लगभग 40 करोड़ रुपये की राशि बैंकरों को देनी है.
ट्रस्ट की ओर से जल्द से जल्द बैंक की राशि निपटाने की कोशिश की जा रही है और कार्रवाई में बैंक का सहयोग किया जा रहा है. कुलपति ने बताया कि लोन का मामला हल होने और राज्य में कोरोना बंदिशें हटने के बाद विश्वविद्यालय में सामान्य रूप से शैक्षणिक गतिविधियां चलेंगी.
ये भी पढ़ें- HP BOARD 10th RESULT: पिछले दो सालों से बेहतर रहा इस बार का रिजल्ट, 99.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए प्रमोट