शिमला: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल, दिल्ली समेत देशभर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों से अपील की है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विजन को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को देशवासियों को समर्पित किया था. प्रधानमंत्री का विजन इस राहत पैकेज से लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराने और अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर करने का है.
21वीं सदी युवाओं की है और भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति है. हमारे देश के युवाओं के पास अपने इनोवेशन के दम पर भारत को विश्व की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में ले जाकर खड़ा करने का सुनहरा अवसर है. भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 59 एप्स से खाली हुए बाजार में भारतीय युवा अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए इस रिक्त स्थान को भर कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं. जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है और देश को आत्मनिर्भर बनाने में हमारे युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें आपदा को अवसर में बदलने का अचूक मंत्र दिया है. हमें आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हुए स्वदेशी सामानों को खरीदने पर जोर देना होगा, जिससे हम अपने देश के अंदर रोजगार बढ़ाने और विदेशी निर्यात को बढ़ाने में अपना सहयोग दे सकें.
एक तरफ भारतीय सेना सीमा पर अपने पराक्रम से देश पर बुरी नजर डालने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग देश के अंदर रह कर सेना के शौर्य व राष्ट्रहित पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. जिससे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के किए पांच स्तम्भों इकॉनमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी, डिमांड पर जोर दिया है. इन पांच स्तंभों पर आत्मनिर्भर भारत की गौरवशाली ढांचा खड़ा होगा, जिसमें देश की युवाशक्ति की अहम भूमिका रहेगी.
पढ़ें: रिश्ते शर्मसार! मंडी में 17 साल के चाचा ने ढाई साल की मासूम से किया रेप