ETV Bharat / state

भड़काऊ भाषण पर बोले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, 'बयान को तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की रैली में अपत्तिजनक शब्दों को लेकर मीडिया ने सवाल-जवाब किए. सवाल पूछने पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने उल्टे मीडिया पर ही सवाल दागते हुए पूछा कि ' मैंने क्या बोला है' और आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं.

anurag thakur reaction on inflammatory speech
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 12:08 PM IST

नई दिल्ली/शिमला: हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में अपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. वित्त राज्य मंत्री के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया था.

वहीं, कांग्रेस ने पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के लिए अनुराग ठाकुर को और दूसरे बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. रैली में दिए गए भड़काऊ भाषण पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

वहीं, रविवार को मीडिया ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भड़काऊ बयान 'देश के गद्दारों....गोली मारो ......' लेकर सवाल-जवाब किए. सवाल पूछने पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने उल्टे मीडिया पर ही सवाल दागते हुए पूछा कि ' मैंने क्या बोला है'. उन्होंने मीडिया को गलत ढ़ग से उनका बयान पेश करने के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया को अपनी जानकारी में अधिक सुधार करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मीडिया को पूरी जानकारी होना बहुत अवश्क है.

वीडियो रिपोर्ट.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधूरा ज्ञान किसी के लिए भी घातक होता है, फिर वो मीडिया का दुष्प्रचार हो या फिर किसी व्यक्ति विशेष का हो. मामला कोर्ट में है और मैं आगे टिप्पणी नहीं कर रहा हूं.

बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान रिठाला में मंच से अनुराग ठाकुर ने नारा लगाया 'देश के गद्दारों को...', इस पर भीड़ ने जवाब दिया, 'गोली मारो...को'. लोगों के इस जवाब पर ठाकुर ताली बजाते हुए देखे गए थे.

ये भी पढ़ें:- चंबा बस अड्डे की कैंटीन में फिर शुरू हुई राजीव थाली, ₹25 में मिलेगा भरपेट खाना

नई दिल्ली/शिमला: हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में अपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. वित्त राज्य मंत्री के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया था.

वहीं, कांग्रेस ने पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के लिए अनुराग ठाकुर को और दूसरे बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. रैली में दिए गए भड़काऊ भाषण पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

वहीं, रविवार को मीडिया ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भड़काऊ बयान 'देश के गद्दारों....गोली मारो ......' लेकर सवाल-जवाब किए. सवाल पूछने पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने उल्टे मीडिया पर ही सवाल दागते हुए पूछा कि ' मैंने क्या बोला है'. उन्होंने मीडिया को गलत ढ़ग से उनका बयान पेश करने के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया को अपनी जानकारी में अधिक सुधार करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मीडिया को पूरी जानकारी होना बहुत अवश्क है.

वीडियो रिपोर्ट.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधूरा ज्ञान किसी के लिए भी घातक होता है, फिर वो मीडिया का दुष्प्रचार हो या फिर किसी व्यक्ति विशेष का हो. मामला कोर्ट में है और मैं आगे टिप्पणी नहीं कर रहा हूं.

बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान रिठाला में मंच से अनुराग ठाकुर ने नारा लगाया 'देश के गद्दारों को...', इस पर भीड़ ने जवाब दिया, 'गोली मारो...को'. लोगों के इस जवाब पर ठाकुर ताली बजाते हुए देखे गए थे.

ये भी पढ़ें:- चंबा बस अड्डे की कैंटीन में फिर शुरू हुई राजीव थाली, ₹25 में मिलेगा भरपेट खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.