शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांगड़ा में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तत्परता के साथ कार्रवाई पर आवश्यक मंजूरी दिलाने के लिए आभार प्रकट किया है.
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के इस कदम से सीयू परिसर के जल्द निर्माण की उम्मीद जताई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन होने के साथ एक संगठित परिवार है.
केंद्र व हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन की बीजेपी सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है. आपसी समन्वय से प्रदेश और केंद्र की सरकार इस ओर कार्य कर रही है. हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो और प्रदेश के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले यही हमारा ध्येय है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं सीएम जयराम का आभारी हूं. उन्होंने सालों से लंबित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा में भूमि स्थानांतरण से संबंधित आवश्यक मंजूरी दिलाने के लिए पूरी तत्परता से कार्रवाई की है.
बता दें कि बीते मंगलवार कांगड़ा के जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर मतभेद नजर आया था. अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण में हो रही देरी का कारण सीएम जयराम से भरे मंच से पूछा था.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह इसे लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है फिर भी इस प्रोजेक्ट में देरी क्यों हो रही है. अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अधिकारियों से इस विषय पर जवाबदेही तलब करने की सलाह दी थी.