शिमला: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर आठ दिनों तक शिमला में रहने के बाद वापस मुंबई लौट गए हैं. मुंबई लौटने के बाद अभिनेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए शिमला यात्रा से जुड़े यादगार लम्हों को साझा कर रहे हैं. अब अनुपम खेर ने एक और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
भारतीय सेना की तारीफ
अनुपम खेर इस वीडियो में भारतीय सेना की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ''शिमला में मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त आर्मी छावनी के इलाके में कुछ बहुत ही प्रेरणात्मक लाइनें पढ़ने को मिली. उनमें से कुछ आपको पढ़कर सुना रहा हूं. आशा करता हूं, ये पंक्तियां आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी...जय हो, जय हिंद.''
-
शिमला में मॉर्निंग वॉक पर जाते वक़्त आर्मी छावनी के इलाक़े में कुछ बहुत ही प्रेरणात्मक लाइनें पढ़ने को मिली।उनमे से कुछ आपको पढ़कर सुना रहा हूँ। आशा करता हूँ ये पंक्तियां आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।जय हो।जय हिंद।🖖👍🇮🇳❤️ pic.twitter.com/ACcu2N0zHB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिमला में मॉर्निंग वॉक पर जाते वक़्त आर्मी छावनी के इलाक़े में कुछ बहुत ही प्रेरणात्मक लाइनें पढ़ने को मिली।उनमे से कुछ आपको पढ़कर सुना रहा हूँ। आशा करता हूँ ये पंक्तियां आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।जय हो।जय हिंद।🖖👍🇮🇳❤️ pic.twitter.com/ACcu2N0zHB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 26, 2021शिमला में मॉर्निंग वॉक पर जाते वक़्त आर्मी छावनी के इलाक़े में कुछ बहुत ही प्रेरणात्मक लाइनें पढ़ने को मिली।उनमे से कुछ आपको पढ़कर सुना रहा हूँ। आशा करता हूँ ये पंक्तियां आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।जय हो।जय हिंद।🖖👍🇮🇳❤️ pic.twitter.com/ACcu2N0zHB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 26, 2021
पढ़ें- अनुपम खेर का पोस्ट, '518 फिल्में करने के बाद शिमला में मेरी गलतफहमी दूर हो गई'
इससे पहले अनुपम खेर ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर राजधानी शिमला के शोघी में रहने वाले हिमांशु की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की बात कही थी.
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''पांच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाकात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई. उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी. फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया. मैंने हिमांशु की मां ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा...#मासूमियत''.
-
पाँच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाक़ात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई।उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी।और फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया💔।मैंने हिमांशू की माँ ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का ज़िम्मा उठाएगा।🙏🌺#मासूमियत pic.twitter.com/AzNU6iPSut
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पाँच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाक़ात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई।उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी।और फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया💔।मैंने हिमांशू की माँ ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का ज़िम्मा उठाएगा।🙏🌺#मासूमियत pic.twitter.com/AzNU6iPSut
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 25, 2021पाँच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाक़ात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई।उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी।और फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया💔।मैंने हिमांशू की माँ ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का ज़िम्मा उठाएगा।🙏🌺#मासूमियत pic.twitter.com/AzNU6iPSut
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 25, 2021
बता दें कि 5 वर्षीय हिमांशु के पिता की एक हादसे में मौत हो चुकी है. अनुपम खेर ने हिमांशु की मां ऊषा से भी मुलाकात की और उनसे पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे अनुपम खेर, हादसे में पिता की हुई थी मौत