शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम के कांग्रेस सहप्रभारी बनने के बाद शिमला पहुंचे कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. शोघी से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया.
इसके बाद राजीव भवन में राष्ट्रीय सचिव बनने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उन्हें बधाई दी.
असम में चुनावों की घोषणा होने वाली है
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्हें असम का सह प्रभारी बनाया गया है. जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का इस जिम्मेदारी के लिए आभार जताया और कहा कि जल्द ही असम में चुनावों की घोषणा होने वाली है और जिसको लेकर पूरी तरह तैयारी की जा रही है आने वाले समय में असम में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
अनिरुद्ध सिंह ने भी धांधली का आरोप लगाया
केंद्र सरकार पर हमला साधते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पैसों के दम पर चुनाव लड़ना जानती है, लेकिन जनता भी यह बात समझ चुकी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में असम की जनता कांग्रेस पार्टी को ही चुनेगी और हिमाचल प्रदेश के पंचायती चुनावों में जारी किए गए रोस्टर को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे इसे लेकर अनिरुद्ध सिंह ने भी धांधली का आरोप लगाया है.