ETV Bharat / state

5 साल हेलीकॉप्टर में घूमते रहे, इसलिए सत्ता से बाहर हो गए जयराम, गुमराह करने के बजाए प्रभावितों की मदद करें: अनिरुद्ध सिंह - Anirudh Singh on Himachal Disaster

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जयराम ठाकुर पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा 5 साल वे हेलीकॉप्टपर में घूमते रहे, इसलिए सत्ता से वे बाहर हो गए. जयराम लोगों को गुमराह करने की बजाए मदद करें. पढ़िए पूरी खबर...(Anirudh Singh targets Jairam Thakur) (Anirudh Singh targets Jairam Thakur regarding Himachal disaster)

Anirudh Singh targets Jairam Thakur
अनिरुद्ध सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:30 PM IST

अनिरुद्ध सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आपदा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति बदस्तूर जारी है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर लगातार सुक्खू सरकार पर आपदा प्रभावितों की मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर सत्ता में रहते हुए खुद 5 साल हेलीकॉप्टर में घूमते रहे, इसीलिए वे सत्ता से बाहर हो गए. उनको लोगों को गुमराह करने की बजाय प्रभावितों की मदद करनी चाहिए.

आपदा प्रभावितों को लेकर सुक्खू सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर आपदा प्रभावितों की मदद नहीं करने का सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. जयराम का कहना है कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को राहत राशि देने में भेदभाव कर रही है. जिसको लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जयराम ठाकुर पर करारा पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि उनका काम सिर्फ आरोप लगाने का रह गया है. जयराम ठाकुर खुद पांच साल हेलीकॉप्टर में घूमते रहे. इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पंचायतीराज मंत्री ने कहा आवेदन करने वाले बेघर लोगों को किराया देने की प्रक्रिया जारी है. जयराम ठाकुर बैठे-बैठे बयानबाजी कर रहे हैं. जयराम ठाकुर को आपदा राहत राशि के आवंटन को लेकर अपने जिला की जानकारी नहीं है. मंडी जिला में राहत राशि के लिए आई ₹70 करोड़ की डिमांड डीसी के पास पहुंंची थी, जिसमें से 30 करोड़ का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वे लोगों को इस तरह गुमराह करने की बजाए, जरूरतमंदों की मदद करें. आपदा के समय किए गए कार्यों के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी सरकार के काम की सराहना की है, लेकिन जिन लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हैं, उनको सरकार के कार्य नहीं दिख रहे हैं.

वहीं, जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगों को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने कहा उनकी मांगों को सरकार पूरा करेगी. जिला परिषद के कर्मचारी अपने काम में डटे हैं और हड़ताल के दौरान पड़े पेंडिंग कार्यों को निपटा रहे हैं. सरकार उनकी मागों को लेकर गंभीर है. कर्मचारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक भी तय कर दी गई थी, लेकिन सीएम के अस्वस्थ होने के कारण यह बैठक नहीं हो पाई. अब एक दो दिन में उनके साथ बैठक की जाएगी. कांग्रेस सरकार का कर्मचारियों के प्रति रवैया सकारात्मक रहा है. सभी कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार सहानूभुतिपूर्वक विचार करेगी. जैसे ही आर्थिक स्थिति सुधरती है तो, उनकी वित्तीय मांगों को पूरा किया जाएगा.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा डॉक्टरों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अभी आराम करने की सलाह दी है. अगले दो से तीन दिनों में सीएम को अस्पताल से छूटी मिल जाएगी. जिसके एक सप्ताह के अंदर सीएम अपना काम शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें: पर्यटन उद्योग को बर्बाद कर देगा एसआरटी, पर्यटक क्यों घूमने आएंगे हिमाचल: जयराम ठाकुर

अनिरुद्ध सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आपदा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति बदस्तूर जारी है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर लगातार सुक्खू सरकार पर आपदा प्रभावितों की मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर सत्ता में रहते हुए खुद 5 साल हेलीकॉप्टर में घूमते रहे, इसीलिए वे सत्ता से बाहर हो गए. उनको लोगों को गुमराह करने की बजाय प्रभावितों की मदद करनी चाहिए.

आपदा प्रभावितों को लेकर सुक्खू सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर आपदा प्रभावितों की मदद नहीं करने का सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. जयराम का कहना है कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को राहत राशि देने में भेदभाव कर रही है. जिसको लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जयराम ठाकुर पर करारा पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि उनका काम सिर्फ आरोप लगाने का रह गया है. जयराम ठाकुर खुद पांच साल हेलीकॉप्टर में घूमते रहे. इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पंचायतीराज मंत्री ने कहा आवेदन करने वाले बेघर लोगों को किराया देने की प्रक्रिया जारी है. जयराम ठाकुर बैठे-बैठे बयानबाजी कर रहे हैं. जयराम ठाकुर को आपदा राहत राशि के आवंटन को लेकर अपने जिला की जानकारी नहीं है. मंडी जिला में राहत राशि के लिए आई ₹70 करोड़ की डिमांड डीसी के पास पहुंंची थी, जिसमें से 30 करोड़ का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वे लोगों को इस तरह गुमराह करने की बजाए, जरूरतमंदों की मदद करें. आपदा के समय किए गए कार्यों के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी सरकार के काम की सराहना की है, लेकिन जिन लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हैं, उनको सरकार के कार्य नहीं दिख रहे हैं.

वहीं, जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांगों को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने कहा उनकी मांगों को सरकार पूरा करेगी. जिला परिषद के कर्मचारी अपने काम में डटे हैं और हड़ताल के दौरान पड़े पेंडिंग कार्यों को निपटा रहे हैं. सरकार उनकी मागों को लेकर गंभीर है. कर्मचारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक भी तय कर दी गई थी, लेकिन सीएम के अस्वस्थ होने के कारण यह बैठक नहीं हो पाई. अब एक दो दिन में उनके साथ बैठक की जाएगी. कांग्रेस सरकार का कर्मचारियों के प्रति रवैया सकारात्मक रहा है. सभी कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार सहानूभुतिपूर्वक विचार करेगी. जैसे ही आर्थिक स्थिति सुधरती है तो, उनकी वित्तीय मांगों को पूरा किया जाएगा.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा डॉक्टरों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को अभी आराम करने की सलाह दी है. अगले दो से तीन दिनों में सीएम को अस्पताल से छूटी मिल जाएगी. जिसके एक सप्ताह के अंदर सीएम अपना काम शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें: पर्यटन उद्योग को बर्बाद कर देगा एसआरटी, पर्यटक क्यों घूमने आएंगे हिमाचल: जयराम ठाकुर

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.